Loading election data...

विशेष विमान से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमृतपाल को आज सुबह मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसे घेर लिया गया था जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी. उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 3:31 PM

पंजाब से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उसे लेकर विशेष विमान डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंच गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब से अमृतपाल सिंह को लेकर विशेष विमान असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंच गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए लाया गया. उसे शहर के केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा. इस जेल में सिंह के अन्य सहयोगियों के भी बंद होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

विशेष विमान से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 4
15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त किया गया

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि अमृतपाल को लेकर विमान अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर पहुंचा. आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे एक सुरक्षा काफिले के बीच डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा. डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस से हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त रखने को कहा गया है. सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया है.

Also Read: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने थपथपाई भगवंत मान सरकार की पीठ, कहा- AAP ने साबित किया
विशेष विमान से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 5
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या कहा

इधर अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि देश की शांति भंग करने और कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. मान ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 30 दिन से अधिक समय तक चले अभियान के दौरान राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों का भी आभार जताया. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि आज, 35 दिन बाद अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. जो लोग शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे और देश का कानून तोड़ेंगे, उन पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हम किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं करेंगे. हम बदले की राजनीति नहीं करते.

भाषा इनपुट के साथ

विशेष विमान से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया, सुरक्षा के कड़े इंतजाम 6

Next Article

Exit mobile version