13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या सरेंडर करेगा अमृतपाल सिंह ? होशियारपुर में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात, पंजाब में अलर्ट

पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के मौजूद हो सकने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में घर-घर जाकर व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है. पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद कुछ संदिग्ध अपनी कार छोड़कर भाग गए थे.

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की खबर सामने आ रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल गुरुद्वारे में सरेंडर करने की कोशिश में है. इधर इस खबर के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गयी है. होशियारपुर में सादी वर्दी में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

स्वर्ण मंदिर के आस-पास पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

अमृतपाल सिंह के सरेंडर की खबर के बीच पंजाब पुलिस ने स्वर्ण मंदिर के आसपास फ्लैग मार्च किया. डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया, पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के आसपास पुलिस फ्लैग मार्च किया गया. हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाले किसी भी मार्ग पर कोई बाधा न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे.

अमृतपाल को पुलिस ने होशियारपुर में घेरा?

पंजाब पुलिस ने होशियारपुर के एक गांव में भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगियों के मौजूद हो सकने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में घर-घर जाकर व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है. पुलिस द्वारा पीछा करने के बाद कुछ संदिग्ध अपनी कार छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद मंगलवार देर रात मरनीयां गांव में और इसके आस-पास तलाश अभियान शुरू किया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को संदेह था कि भगोड़ा अमृतपाल और उसके सहयोगी कार में यात्रा कर रहे थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ शाखा ने फगवाड़ा में उस कार का पीछा किया. उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि वाहन में तीन या चार लोग सवार थे और ये लोग यहां मरनीयां कलां में गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के निकट अपनी कार छोड़कर भाग गए. गांव की रात को घेराबंदी की गई और तलाश अभियान शुरू किया गया. इसके अलावा सड़कों पर जांच चौकियां और अवरोधक लगाए गए.

Also Read: अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने, रासुका के तहत हिरासत में लिया गया एक और सहयोगी

18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह

अमृतपाल और उसके सहयोगियों ने एक गिरफ्तार व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर अमृतसर के निकट अजनाला थाने पर धावा बोल दिया था. इस घटना के करीब तीन सप्ताह बाद 18 मार्च को पुलिस ने उसके और उसके खालिस्तान समर्थक ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अमृतपाल उसके बाद से ही फरार है. वह 18 मार्च को जालंधर जिले से भाग निकला था. अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ घृणा फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

अमृतपाल का सामने आया नया वीडियो

अमृतपाल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह अपने प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ दिख रहा है. वीडियो में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के और मास्क पहने हुए दिख रहा है. इससे पहले भी उसके कई वीडियो और फोटो वायरल हो चुके हैं. जिसमें वह भेष बदल-बदल कर नजर आ रहा है. पुलिस ने भी उसकी कई तस्वीरें जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें