23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी, 1-19 नवंबर के बीच Air India से न करें यात्रा

Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए धमकी जारी की है.

Khalistani Terrorist: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए धमकी जारी की है. पन्नू ने चेतावनी दी है कि 1 से 19 नवंबर के बीच Air India के जरिए उड़ान न भरें. यह धमकी ऐसे समय में आई है जब विमानन क्षेत्र बम की अफवाहों से जूझ रहा है. रविवार को भी इन धमकियों की वजह से कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.

इसे भी पढ़ें: UP By Election: यूपी उपचुनाव में सीटों के बंटवारे पर सपा-कांग्रेस में बढ़ी तनातनी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सिख्स फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख पन्नू ने यात्रियों को एयर इंडिया की उड़ानों से यात्रा करने से मना किया है. इस धमकी का खास निशाना अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं. पिछले साल भी पन्नू ने ऐसी धमकियां दी थीं. बता दें कि 23 जून 1985 में एयर इंडिया के बोइंग विमान में विस्फोट हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी चरमपंथियों पर डाली गई थी.

इसे भी पढ़ें: भारत के अबरपति की बेटी युगांडा जेल में बंद, जानिए क्यों?

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. पीटीआई भाषा के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बम की धमकियां दी गई थीं. पिछले एक हफ्ते में भारतीय विमानन कंपनियों की करीब 70 उड़ानों में बम होने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि, इन सभी धमकियों को बाद में अफवाह करार दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें