दिल्ली के हवाई अड्डे से एक खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर को गिरफ्तार किया गया है. साल 2017 से यह आतंकी फरार था नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) इस पर लगातार नजर रख रही थी.
भारत से फरार होकर यह यूरोप चला गया था. खालिस्तानी आतंकी निज्जर को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई जा रही है जहां उसे विशेष अदालत के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
Also Read: सावधान : नये साल में प्रवेश से पहले जान लें क्या- क्या बदल रहा है
उसके खिलाफ पुणे में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र के पुणे में एक आपराधिक मामले में शामिल था और इस मामले में एनआईए ने अन्य आरोपियों के साथ गुरजीत सिंह के खिलाफ भी आरोपपत्र कोर्ट में दायर किया था.
आरोपी गुरजीत सिंह, हरपाल सिंह और मोइन खान सोशल मीडिया पर एक्टिव था. यह खालिस्तानी आतंकी लगातार अलग खालिस्तान बनाने की मांग को और तेज करने की योजना बना रहा था.
Also Read: कोरोना वैक्सीन में सुअर के मांस का इस्तेमाल, यूएई फतवा परिषद ने कही बड़ी बात
सोशल मीडिया का खालिस्तानी आतंकी खूब इस्तेमाल करते हैं. यह अपनी राय रखने के लिए भी इस मंच का इस्तेमाल करते हैं और युवाओं को भी सोशल साइट के जरिये जोड़ते हैं. अधिकारियों ने बताया कि गुरजीत सिंह के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था और इसी सर्कुलर के तहत गुरजीत सिंह को नई दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया.