हरियाणा के करनाल में दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखा मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के संबंध में कुछ नारे लिखे गए थे. हालांकि पुलिस ने लिखे खालिस्तानी नारे को मिटा दिया है. करनाल पुलिस अधिक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि नारे लिखे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई है. फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Haryana | Some unknown persons had written some slogans regarding Khalistan on the wall in front of DAV School and Dyal Singh College in Karnal. The police team reached the spot and videography and photography was done: Ganga Ram Punia, SP Karnal pic.twitter.com/0yPv0RMBMx
— ANI (@ANI) June 20, 2022
करनाल एसपी गंगा राम पुनिया ने बताया कि सिविल लाइन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 ए, 120बी और यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि ऐसे मामला सामने आने के बाद राज्य की सुरक्षा एजेंसिंया सतर्क हो गई हैं. फिलाहल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि पिछले 5 मई को करनाल पुलिस ने 5 खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आतंकियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी पंजाब के रहने वाले थे. वे बड़ी संख्या में हथियार व विस्फोटक लेकर तेलंगाना जा रहे थे, तभी हरियाणा पुलिस को आतंकियो के बारे में इनपुट मिली, जिसके बाद पुलिस ने आतंकियों को करनाल के एक होटल से गिरफ्तार किया था.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 मई को हिमाचल प्रदेश की राजधानी धर्मशाला में भी खालिस्तान समर्थक बैनर और पोस्टर चिपकाये गए थे. इस मामले में हिमाचल पुलिस ने हरवीर सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार हिमाचल विधानसभा के बाहर पोस्टर लगाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी थी.
Also Read: गुरमीत राम रहीम को खालिस्तान समर्थक से जान का खतरा! हरियाणा सरकार ने मुहैया कराई जेड प्लस सुरक्षा