खरगे को सिर्फ अपने आवास पर ही झंडा फहराने का अनुभव… AIADMK का कांग्रेस पर कटाक्ष- कहा- BJP को पूरा समर्थन
एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने खरगे पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए अलगे साल चुनाव के बाद यानी 2024 में केंद्र फिर सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के साथ ही पीएम मोदी एक बार फिर अन्नाद्रमुक के समर्थन से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे
कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की इस टिप्पणी में अहंकार नजर आता है कि वह अगले साल लाल किले पर फिर झंडा फहराएंगे. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि अगले साल प्रधानमंत्री मोदी लाल किले पर नहीं, बल्कि अपने घर पर झंडा फहराएंगे. खरगे के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में एक तरह का वाक्य युद्ध छिड़ गया है. और एक बार फिर एनडीए और कांग्रेस आमने-सामने है. वहीं, खरगे के बयान का बीजेपी समेत एनडीए घटक दल के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर पलटवार किया है. इसी कड़ी में AIADMK की ओर से भी खरगे पर कटाक्ष किया गया है.
AIADMK ने खरगे पर किया पलटवार
खरगे के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ाते हुए एनडीए के एक घटक AIADMK की ओर से कांग्रेस पर कटाक्ष किया गया है. एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने खरगे पर पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए अलगे साल चुनाव के बाद यानी 2024 में केंद्र फिर सत्ता पर काबिज होगी. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के साथ ही पीएम मोदी एक बार फिर अन्नाद्रमुक के समर्थन से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे क्योंकि यह उनके सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक है. यहीं नहीं उन्होंने खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे चूंकि अब तक सिर्फ अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते आये हैं, इसलिए उन्हें इसका अनुभव है, वे दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं. एआईएडीएमके के प्रवक्ता कोवई सत्यन ने यह भी कहा कि लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है.
#WATCH | Chennai: "It is NDA which will form the government in 2024 at the Centre and PM Modi will once again hoist the national flag with the support of AIADMK as it is one of their strongest allies…Probably for solace, Mallikarjun Kharge since he is experienced in hoisting… pic.twitter.com/KgMdkLOoWf
— ANI (@ANI) August 15, 2023
किस बात पर पक्ष और विपक्ष में छिड़ा है घमासान
दरअसल, आज यानी मंगलवार को लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरव गान… पूरे आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा. इस बात पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हर इंसान कहता है कि मैं ही जीतूंगा. लेकिन जीताती तो जनता ही है. खड़गे ने कहा, मोदी अहंकार की तरह बोल रहे हैं. अगले साल मोदी झंडा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर. वहीं, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 2024 में लाल किले पर झंडा कौन फहराएगा, इसका फैसला जनता करेगी. 2024 तक इंतजार करिए.
आरजेडी ने भी पीएम मोदी पर साधा निशाना
इधर, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि अगली बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा नहीं फहरा पाएंगे. यह आखिरी बार है जब नरेंद्र मोदी झंडा फहरा रहे है. अगली बार हम लोग आने वाले हैं. इस दौरान लालू यादव ने स्वतंत्रता दिवस की लोगों को शुभकामनाएं भी दी. बता दें, इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा एम्स के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और प्रधानमंत्री कह रहे है वहां एम्स खोल दिया गया है.
Also Read: Weather Updates: हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही! 55 लोगों की मौत, उत्तराखंड में भी हाहाकार
बिहार सरकार ने शोभन बाईपास जैसी बेहतर लोकेशन पर निःशुल्क 151 एकड़ भूमि केद को हस्तांतरित की है जिसमे मिट्टी भराई का 300 करोड़ अतिरिक्त व्यय भी राज्य सरकार वहन कर रही है. हम सकारात्मक एवं विकासोन्मुख राजनीति करते है. दरभंगा सहित अन्य जिलों को इसका संपूर्ण लाभ मिले तभी सबसे उपयुक्त स्थल चयन किया है, लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण रूप से केंद्र की अभी तक स्वीकृति नहीं मिली.
भाषा इनपुट से साभार