26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khosta-2 Virus: इंसानों को संक्रमित कर सकता है खोस्ता-2 वायरस? जानिए एक्सपर्ट की राय

Khosta-2 Virus: अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने रूसी चमगादड़ों में खोस्ता-2 नामक एक नए वायरस की पहचान की है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टेंशन बढ़ने वाली है.

Khosta-2 Virus: दुनियाभर में कोविड-19 का प्रकोप फिहलाल धीमा पड़ चुका है. लेकिन, इसी के जैसे एक और घातक संक्रमण को लेकर शोधकर्ताओं ने अलर्ट किया है. दरअसल, अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम ने रूसी चमगादड़ों में खोस्ता-2 नामक एक नए वायरस की पहचान की है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टेंशन बढ़ने वाली है. दरअसल, खोस्ता-2 की प्रकृति सार्स-सीओवी-2 वायरस से मिलती जुलती बताई जा रही है.

मानव में वायरस के संक्रमण का नहीं आया मामला

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि खोस्ता -2 मनुष्यों को संक्रमित करने में सक्षम है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (ICMR-NIV), पुणे की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रज्ञा यादव के अनुसार, हालांकि खोस्ता वायरस से अब तक मानव के संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया हैं.

खोस्ता-2 SARS जैसा कोरोना वायरस

न्यूज एजेंसी एएनआई से विशेष बातचीत में वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि खोस्ता-2 वायरस से मानव संक्रमण का भले ही अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया हैं. हालांकि, यह वायरस मानव के ACE2 को व्यक्त करने वाली कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है. उन्होंने कहा कि यह पहले SARS-CoV-1 और 2 वायरस के साथ हुआ था. डॉ प्रज्ञा यादव ने आगे खोस्ता-2 वायरस के बारे में बताते हुए कहा कि यह वायरस एक SARS जैसा कोरोना वायरस है, जो बीटा कोरोना वायरस जीनस के सबजेनस सरबेको वायरस से संबंधित है.

भारत आपात स्थिति को संभालने में सक्षम

ऐसे वायरल रोगजनकों के पुन: उभरने से निपटने के लिए भारत की तैयारियों पर उन्होंने कहा, एक शीर्ष वायरोलॉजी संस्थान के रूप में, आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी व्यापक रूप से वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज (VRDLs) का नेटवर्क किसी भी वायरल के उभरने या फिर से सक्रिय होने से संबंधित स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति को संभालने में सक्षम होगा. हम पहले ही जीका, निपाह और मंकीपॉक्स वायरस और COVID-19 महामारी के समय में इस ताकत का प्रदर्शन कर चुके हैं.

Also Read: World Heart Day 2022 पर हार्ट टू हार्ट चैलेंज इंडिया की शुरुआत, जानें हृदय को कैसे रखें स्वस्थ्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें