हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया है. हादसा रिकांग पियो-शिमला हाईवे पर हुआ.
| PTI
भूस्लखन के दौरान पहाड़ों से चट्टानें टूटकर गिरकर हाईवे पर गिरने लगी, जिससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं.
| PTI
किन्नौर में पहाड़े अभी भी टूटकर गिर रही हैं जिसकी वजह से बचाव कार्य बाधित हो रहा है.
| PTI
मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है. अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
| PTI
आशंका जतायी जा रही है कि मलबे में 50 से अधिक लोग फंसे हो सकते हैं.
| PTI
बचाव कार्य के दौरान 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
| PTI
रिकांग पियो-शिमला हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
| PTI