Kinnaur landslide : देखते ही देखते मलबे में समा गयी बस और कार, देखें तसवीरें

Prabhat khabar Digital

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया है. हादसा रिकांग पियो-शिमला हाईवे पर हुआ.

| PTI

भूस्लखन के दौरान पहाड़ों से चट्टानें टूटकर गिरकर हाईवे पर गिरने लगी, जिससे गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं.

| PTI

किन्नौर में पहाड़े अभी भी टूटकर गिर रही हैं जिसकी वजह से बचाव कार्य बाधित हो रहा है.

| PTI

मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है. अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

| PTI

आशंका जतायी जा रही है कि मलबे में 50 से अधिक लोग फंसे हो सकते हैं.

| PTI

बचाव कार्य के दौरान 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

| PTI

रिकांग पियो-शिमला हाईवे पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

| PTI