Kisan Andolan 2020: केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों (New Farm Laws 2020) के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 19वें दिन भी जारी है. अपने आंदोलन के समर्थन में किसान संगठन आज देशभर में भूख हड़ताल कर रहे है. किसानों को आंदोलन को समर्थन देने के लिहाज से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक दिन का उपवाल रखने का ऐलान किया है. वहीं, अब उनके इस भूख हड़ताल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने निशाना साधा है. जवड़ेकर ने केजरीवाल के उपवास को पाखंड करार दिया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाये है. जावड़ेकर ने ट्वीटर पर लिखा है कि अरविंद केजरीवाल जी, ये आपका पाखण्ड है. आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर एपीएमसी (APMC) कानून में संशोधन किया जाएगा. नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो, यह कुछ और नहीं बल्कि पाखण्ड ही है.
.@arvindkejriwal जी, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है। @BJP4India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 14, 2020
गौरतलब है कि आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है. उन्होंने दिल्ली बार्डर जाकर किसानों का हाल जाना है. अब उन्होंने कहा है कि वो खुद किसानों के एक दिन के अनशन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने देश वासियों से भी अपील की है कि वे भी किसानों के समर्थन एक दिन का अनशन करें.
बता दें, नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. उत्तराखंड के 100 से अधिक किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और नये कानूनों को लेकर सरकार का समर्थन किया़ तोमर ने विपक्षी दलों पर नये कृषि कानूनों के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर जारी गतिरोध दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने पहले पंजाब के भाजपा नेताओं से मुलाकात की.
गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार लगातार विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगा रही है. तो वहीं, कई राजनीतिक दल खुलकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. अब इसमें केजरीवाल भी शामिल हो गये है. उन्होंने कहा है कि सरकार को अहंकार त्यागकर किसानों की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए.
Also Read: सड़कों पर रात भर भटकती रही बारात, नहीं मिला दुल्हन का घर, खीझकर लड़के वालों ने उठाया ये कदम…
Posted by : Pritish Sahay