Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: हरियाणा के MP और MLA ने की कृषि मंत्री से मुलाकात

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) आज 19वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे किसान आज भूख हड़ताल कर रहे हैं. सरकार से किसानों की कई राउंड की बात हुई है, लेकिन अभीतक बीच का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. कई राजनीतिक दलों किसानों का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने भी आज उपवास पर रहने की बात कही है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 8:01 PM

मुख्य बातें

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) आज 19वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे किसान आज भूख हड़ताल कर रहे हैं. सरकार से किसानों की कई राउंड की बात हुई है, लेकिन अभीतक बीच का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. कई राजनीतिक दलों किसानों का समर्थन कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने भी आज उपवास पर रहने की बात कही है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लिखी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चिट्ठी

हरियाणा के MP और MLA ने की कृषि मंत्री से मुलाकात

बोले कृषि मंत्री, कृषि कानून का बिहार, तमिलनाडु समेत कई राज्यों के किसानों ने किया समर्थन

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, आज अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति से तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार से किसान आये थे उन्होंने कृषि बिल का समर्थन किया उन्होंने एक पत्र दिया है जिसमें लिखा है, मोदी सरकार ने यह फैसला किसानों के हित के लिए लिया है वह इस कानून का समर्थन करते हैं.

कृषि मंत्री ने कहा, हमने पहले ही कहा है कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं. अगर किसानों की तरफ से यह प्रस्ताव आता है तो. हम कानून के एक - एक क्लाउज पर बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने हमारे प्रस्ताव पर अपनी बात रखी है, हम अगली बातचीत के लिए तैयार हैं.

जल्द किसानों से होगी बातचीत, कृषि मंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं चर्चा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाना ने कहा, कृषि मंत्री और गृह मंत्री मुद्दे पर बात कर रहे हैं, अगले दौर की बातचीत किसानों के साथ जल्द शुरू होगी. हमें उम्मीद है कि 40 संगठन जो पहले बातचीत के लिए आये थे वह दोबारा बातचीत के लिए आयेंगे.

कृषि मंत्री से आज 6 राज्यों के 10 किसान संगठन करेंगे मुलाकात

कृषि मंत्री से आज 6 राज्यों के 10 किसान संगठन मुलाकात करेंगे, इस बैठक को लेकर जो बड़ा सवाल सामने आ रहा है वो है कि, क्या इस बैठक का कोई हल निकलेगा, या हर बार की तरह यह बैठक भी बेनतीजा रहेगी.

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने किया पपेट शो

कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान-हरियाणा के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पपेट शो आयोजित किया. पपेट कलाकार ने कहा कि, "कठपु​लती के माध्यम से किसानों की बात कहना चाहता हूं कि तीनों कानूनों को खत्म करो."

कलेक्टर ऑफिस​के बाहर किसानों का विरोध प्रदर्शन

कृषि कानूनों के​खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने यूपी के बुलंदशहर में कलेक्टर ऑफिस ​के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. और नये कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. इस दौरान किसानों ने नारे भी लगाये.

कृषि क्षेत्र के खिलाफ प्रतिकूल कदम उठाने का कोई सवाल ही नहीं- राजनाथ सिंह

फिक्की के वार्षिक सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि, कृषि क्षेत्र के खिलाफ प्रतिकूल कदम उठाने का कोई सवाल ही नहीं है. हाल के सुधारों को भारत के किसानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

पंजाब के कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ जंतर-मंतर पर पंजाब के कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक जारी

किसान आंदोलन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुलाकात कर रहे हैं. इनसबके बीच सबस

किसानों को आंदोलन में कुछ नया करने के लिए मजबूर न करे सरकार

कृषि कानूनों के​ विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, सरकार किसानों को आंदोलन में कुछ नया करने के लिए मजबूर न करे और जल्दी हमारी मांग मान ले.

क्या आज की बातचीत से बनेगी बात

हरियाणा के किसान संगठनों के प्रतिनिधि आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे , बीते कई राउंड की बातचीत बेनतीजा रही है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या आज की बातचीत से बनेगी बात

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर(राजस्थान-हरियाणा) पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम दिल्ली जा रहे थे हमें हरियाणा पुलिस ने रोका, किसान संगठन जब बुलाएंगे तो हम नाकों को तोड़ कर दिल्ली बॉर्डर पर जाएंगे. 500 ट्रैक्टर-ट्राली आ रहे हैं."

नये कृषि कानून किसानों की मौत का वारंट

अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने नये कृषि कानूनों को किसानों की मौत का परवाना करार दिया. कहा कि इन कानूनों को रद्द करना ही हमारी एकमात्र मांग है. हमने शुरू से कहा है कि ये कानून ‘ए टू जेड' किसान विरोधी हैं. दो-तीन संशोधनों से यह किसान हितैषी कानून नहीं बन जायेगा.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान नेता टिकरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे, देखें तस्वीर

किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान आज इन कानूनों के खिलाफ भूख हड़ताल पर हैं.

सरकार को संदेश

भारतीय किसान यूनियन दोआबा के अध्यक्ष मनजीत ने कहा है कि हम भूख हड़ताल से सरकार को ये संदेश देना चाहते हैं कि जो अन्नदाता देश का पेट भरता है उसको आज आपकी गलत नीतियों की वजह से भूखा बैठना पड़ रहा है.

"काले कानूनों की वजह से अन्नदाता भूख हड़ताल कर रहे हैं."

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान आज कानूनों के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे. किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी पंजाब के दयाल सिंह ने बताया, "काले कानूनों की वजह से अन्नदाता भूख हड़ताल कर रहे हैं."

किसानों ने तेज किया आंदोलन

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसान इस मांग पर अड़े हैं कि नये कृषि कानून रद्द किए जाएं. इधर किसानों को सरकार लगातार समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बना हैं.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version