Kisan Andolan LIVE Updates: अब यूपी के किसानों ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री से की मुलाकात

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) आज 20वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे किसान कल भूख हड़ताल (Hunger Strike) किया. इसके साथ-साथ किसानों ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसी बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कु देश के 10 किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को सही बताया है और उनका समर्थन किया है. सरकार से किसानों की कई राउंड की बात हुई है, लेकिन अभीतक बीच का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 7:23 PM
an image

मुख्य बातें

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) आज 20वें दिन भी जारी है. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार विरोध कर रहे किसान कल भूख हड़ताल (Hunger Strike) किया. इसके साथ-साथ किसानों ने यह भी साफ कर दिया है कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसी बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कु देश के 10 किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को सही बताया है और उनका समर्थन किया है. सरकार से किसानों की कई राउंड की बात हुई है, लेकिन अभीतक बीच का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

अब यूपी के किसानों ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री से की मुलाकात

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, आज UP से आये भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारी से बातचीत की. उन्होंने तीनों कृषि सुधार कानूनों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हम कानूनों और सरकार के साथ हैं कृषि सुधार कानूनों की जरुरत काफी लंबे समय से थी.

आंदोलन के बीच कृषि मंत्री से भारतीय किसान यूनियन ने की मुलाकात

दिल्ली में किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के सदस्य कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

17 दिसंबर को किसान आंदोलन में शामिल होंगी यूपी की कई खापें

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कई खापों ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में किये जा रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया है और वह 17 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. ‘अखिल खाप परिषद' के सचिव सुभाष बालियान ने कहा कि शाहपुर पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र के शोरम गांव में सोमवार को हुई खाप प्रमुखों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

किसान नेता का सरकार पर बड़ा हमला 

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी किसान हैं. उनकी कृषि उपज किस दर पर बेची गई, क्या उसे एमएसपी पर बेचा गया? क्या उसे नुकसान हुआ या लाभ हुआ? ... सरकार को गांवों का दौरा करना चाहिए और बैठकें करनी चाहिए.

कानून से कांग्रेस, अकाली को ही दिक्कत - गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार चाहती है मंडी भी रहे लेकिन किसान देश में जहां चाहे वहां फसल बेचे. इससे किसानों को कोई दिक्कत नहीं है. दिक्कत अमरिंदर सिंह, कांग्रेस, अकाली को हो रही है, जिनका मंडी पर वर्चस्व है.

किसानों को भड़काया गया - मुख्तार अब्बास नक़वी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि धरने पर बैठे किसानों से हमें कोई शिकायत नहीं है, वे सीधे-सादे लोग हैं. उन्हें भड़काया गया. वे आज खुद महसूस कर रहे हैं कि जिन मुद्दों को लेकर हमें यहां बैठाया गया उस मुद्दे का तो सरकार ने समाधान कर दिया और कहा कि हम आपके साथ हैं.

सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा और बढ़ाई गई. सिंघू बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात.

राजस्थान- हरियाणा बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

कृषि कानूनों के खिलाफ​ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक किसान प्रदर्शनकारी ने कहा, "ठंड से ​परेशानी काफी है लेकिन जब तब कानून वापस नहीं होते और MSP लागू नहीं होती हम इसी हिम्मत के साथ लड़ेंगे.

कृषि बिल में हम बदलाव करने को तैयार - नितिन गडकरी 

राजनीतिक नेताओं का राजनीति करने का अधिकार है. सही बात राजनीतिक पार्टियां बताएं, किसान संगठन या किसान बताएं हम वो बदलाव करने के लिए तैयार हैं. इस विषय को सब राजनीति से दूर रखेंगे तो किसानों की भलाई होगी.

नितिन गडकरी ने किसानों से कही ये बात 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को इन कानूनों को समझना चाहिए. हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार करने के लिए तैयार है. हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा.

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री के विवादित बोल

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. किसानों के संगठन को लेकर उन्होंने कहा है कि,"आंदोलनकारी देशद्रोही संगठन हैं. आंदोलन करने वाले किसान संगठन विदेशी शक्तियों के इशारों पर पलने वाले हैं. अचानक पांच सौ संगठन कुकुरमुत्ते की तरह की तरह पनप गए हैं."

कृषि बिल का इन राज्यों के किसानों ने किया समर्थन 

कृषि मंत्री से कल 6 राज्यों के 10 किसान संगठन मुलाकात किया. मुलाकात के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति से तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार से किसानों ने कृषि बिल का समर्थन किया है.

पीएम मोदी किसानों से करेंगे मुलाकात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को गुजरात एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच वह कच्छ के कृषक समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे

कृषि मंत्री से मिलेंगे हरियाणा के सांसद और विधायक

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन आज 20वें दिन भी जारी है. इसी बीच हरियाणा के सांसद और विधायक आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे.

Exit mobile version