लाइव अपडेट
शहर के अंदर नहीं सिर्फ हाइवे में चक्का जाम
संय़ुक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान 6 फरवरी को चक्का जाम. इससे दिल्ली एनसीआर के इलाके में प्रभाव नहीं पड़ेगा. यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश के अलग अलग हिस्सों में चक्का जाम होगा. चक्का जाम शहर के अंदर नहीं सिर्फ हाइवे पर होगा
सरकार से बातचीत को तैयार किसान
यूपी और उत्तराखंड में किसान चक्का जाम के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है. सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं किसान आंदोलन . किसान तीनों कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी को बाध्यकारी बनाने की मांग कर रहे हैं. चक्काजाम शांतिपूर्ण रहने की बात किसान कह रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने रद्द किया दौरा
गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार का सिंधुदुर्ग दौरा टल गया है. अब वो शनिवार की जगह रविवार को जाएंगे. देश भर में केवल राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा
इन सेवाओं को मिलेगी राहत
इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा. प्रदर्शनकारियों को सरकारी अधिकारी या सामान्य नागरिकों के साथ किसी भी संघर्ष में शामिल नहीं होने का आदेश दिया गया है
3 बजे खत्म होगा आंदोलन
चक्का जाम कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे किसानों की एकता का संकेत देते हुए, वाहन के हॉर्न को 1 मिनट तक लगातार चलाकर समाप्त होना है . किसान आंदोलन में आम जनता से भी किसानों ने सहयोग की अपील की है.