किसान आंदोलन: ट्रैक्टर रैली के दिन भीड़ को लाल किले की तरफ ले जाने का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार
Kisan Andolan नयी दिल्ली : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड' के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की.
Kisan Andolan नयी दिल्ली : केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने यह गिरफ्तारी की.
पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के मामले में अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी. गौरतलब है कि केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं.
इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गये थे और उन्होंने वहां एक ध्वजस्तंभ में धार्मिक झंडा लगा दिया था. इधर, किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को सोमवार को हटा लिया गया. पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन और लाइसेंसिंग) मुक्तेश चंदर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मी अपने निर्धारित जिले या इकाइयों में मंगलवार से लौट जायेंगे.
किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों को कई सीमा बिंदुओं पर तैनात किया गया था. एक परिपत्र में पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों और कर्मियों तथा गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों को निर्देश दिया था कि वे किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त तैनाती के लिए तैयार रहें.
Delhi Police have arrested Deep Sidhu, an accused in 26th January violence case.
(Picture taken after arrest; source: Delhi Police) pic.twitter.com/RBLYbrGfik
— ANI (@ANI) February 9, 2021
Posted By: Amlesh Nandan.