लाइव अपडेट
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सहारनपुर के शाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा की
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सहारनपुर के शाकुंभरी देवी मंदिर में पूजा की.
Tweet
प्रियंका गांधी पहुंची सहारनपुर
प्रियंका गांधी सहारनपुर पहुंच गई हैं. कुछ देर में वो किसानों के महापंचायत में शिरकत करेंगी. किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले उन्होंने शाकुंभरी देवी के मंदिर में दर्शन किए. इधर, महापंचायत के लिए किसान जुटने लगे हैं.
Tweet
किसी की बात से भ्रमित न हों किसान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सदन की चर्चा में एक भी सांसद नहीं बता पाया कि कृषि कानूनों से किसानों को नुकसान कैसे होगा. वहीं उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि इनकी बातों से भ्रमित न हों.
Tweet
यूपी में किसान आंदोलन का प्रभाव ज्यादा नहीं
किसान आंदोलन का उत्तर प्रदेश में ज़्यादा प्रभाव नहीं है. अपनी बातें कहने जाने वालों को रोकटोक नहीं है. व्यक्ति विशेष के सुरक्षा के आकलन के हिसाब से पुलिस व्यवस्था कराएंगे.
Tweet
किसानों के समर्थन में कांग्रेस विधायक ने चलाया ट्रैक्टर
जयपुर में कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर राज्य विधानसभा पहुंची. उन्होंने कहा, 'हम ट्रैक्टर लेकर किसानों और देश की जनता को संदेश देने आए हैं कि हम पूरी तरह किसानों के समर्थन में हैं'
Tweet
कानून का उल्लंघन हुआ तो होगी कार्रवाई
सहारनपुर के जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में धारा 144 6 फरवरी से लगा हुआ है. उन्होंने काह कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो कानून व्यवस्था के लिए लगाई जाती है. हम किसान पंचायत पर सतर्क नजर रखे हैं. कानून का उल्लंघन पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
Tweet
प्रियंका गांधी ने कहा वापस लेने होंगे काले कानून
सहारनपुर के किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने के लिए आज सहारनपुर में रहूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे.
Tweet
टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
टीकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है. यहां किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 77 दिन हो गए हैं.
Tweet
सहारनपुर धारा 144
किसानों के महापंचायत में शामिल होने प्रियंका गांधी आज यूपी के सहारनपुर जा रही हैं. इधर, प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लगाया हुआ है.
Tweet
सहारनपुर में महापंचायत
किसान आंदोलन के को लेकर लगातार हो रहे हैं महापंचायत. पहले पहल हरियाणा के जींद में महापंचायत हुई थी, जिसमें राकेश टिकैत भी मौजूद थे. फिर यूपी के शामली में महापंचायत होनी थी लेकिन प्रशासन ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी. अब सहारनपुर में महापंचायत हो रही है, हालांकि, पुलिस ने वहां धारा 144 लगा दी है. यह 6 अप्रेल तक लागू रहेगी.
बढ़ाई गयी सुरक्षा
इधर, गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल की तैनाती जारी है.
Tweet
प्रियंका गांधी का सहारनपुर दौरा
इधर, किसानों के समर्थन में कांग्रेस खुलकर हल्लाबोल रही है. पहले राहुल गांधी उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी आज यूपी के सहारणपुर जा रही हैं.
किसानों का प्रदर्शन 75वें दिन भी जारी
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 75वें दिन भी जारी है.
Tweet
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
आंदोलन की आगे की दशा और दिशा तय करने के लिए आज संयुक्त किसान मोर्चा बैठक कर रहा है. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता आंदोलन के आगे की रणनीति तय करेंगे. किसान मोर्चा की इस बैठक में संगठनों के सभी नेता शामिल होंगे.
Posted by: Pritish Sahay