Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: किसानों से मिले पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी, कहा – कृषि कानून रद्द करे सरकार

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) जोर पकड़ता जा रहा है. सरकार से हो रही बातचीत में इस मसले पर कोई सहमति नहीं बनती दिखाई दे रही है. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,(Rajnath Singh) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narender Singh Tomar) और किसानों के बीच हुई बैठक के बाद चिल्ला बॉर्ड़र (Chilla Border) को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. किसान नेता 14 दिसंबर को सुबह से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 8:42 PM

मुख्य बातें

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : कृषि कानूनों (Farm Laws 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) जोर पकड़ता जा रहा है. सरकार से हो रही बातचीत में इस मसले पर कोई सहमति नहीं बनती दिखाई दे रही है. हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,(Rajnath Singh) कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narender Singh Tomar) और किसानों के बीच हुई बैठक के बाद चिल्ला बॉर्ड़र (Chilla Border) को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. किसान नेता 14 दिसंबर को सुबह से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

किसानों से मिले पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी, कहा - कृषि कानून रद्द करे सरकार

पंजाबी अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की और सरकार से कृषि कानून रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा, यह लड़ाई 'जमीरदार' की है. तीन कृषि कानूनों को किसानों ने खारिज कर दिया है, इसलिए केंद्र को भी रद्द कर देना चाहिए.

जामिया के छात्रों को किसानों ने वापस भेजा

किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया, जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ छात्र किसानों को समर्थन देने के लिए आए थे, लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यह केवल किसानों का आंदोलन है. फिर छात्र जल्द ही वहां से चले गये.

कल सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान, युवाओं को किया सतर्क

सिंघु बॉर्डर से किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, कल सारे संगठनों के मुखिया सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक एक दिन के लिए भूख हड़ताल रखेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने युवाओं को सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा, हमें नजर रखने की जरूरत है ताकि कोई गलत तत्व हमारे बीच न हों. हमारे सभी युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर सरकार बात करना चाहती है तो हम एक समिति गठित करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे.

उत्तराखंड के किसानों ने किया कृषि कानून का समर्थन, कृषि मंत्री से की मुलाकात

उत्तराखंड के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर उनसे मुलाकात की और नये कृषि कानून का समर्थन किया है. इससे पहले हरियाणा के कुछ किसान संगठनों ने भी समर्थन करते हुए ज्ञापन सौंपा था. इस बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा, विपक्ष को विरोध करना है और देश को गुमराह करना है. उन्होंने धारा 370 को हटाने का भी विरोध किया था, राम मंदिर का भी और CAA का भी.

किसानों के समर्थन में कल उपवास करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं, समर्थकों और जनता से अपील की है कि वो भी किसानों के समर्थन में कल एक दिवसीय उपवास करें.

किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआईजी ने दिया इस्तीफा

किसानों के आंदोलन को उस समय बड़ा बल मिला जब पंजाब के एक डीआईजी ने अपना इस्तीफा दे दिया. पंजाब के उप महानिरीक्षक (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने कहा कि उन्होंने नये कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को राज्य सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

किसानों के लिए कैसे फायदेमंद होगी कृषि कानून ? लोगों को बताएगी सरकार

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किसान आंदोलन पर कहा, आज जो भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, वे सिर्फ कानूनों का विरोध करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने स्वयं पहले इन सुधारों की आवश्यकता को पहचाना है. हम लोगों को जागरूक करेंगे कि किसानों के लिए कृषि कानून कैसे फायदेमंद होंगे.

कृषि कानूनों के खिलाफ उग्र हुए किसान, राजस्थान-हरियाणा सीमा सील

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. इधर किसानों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों ने जयसिंहपुर-खीरी सीमा (राजस्थान-हरियाणा) के पास बैरिकेड्स लगा दिया और सीमा को सिल कर दिया.

शादी समारोह में लहरायी किसान आंदोलन की तख्तियां

पंजाब: अमृतसर के एक दंपति ने अपनी शादी के जुलूस के दौरान जुटे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए तख्तियां लहराईं. दूल्हा ने कहा कि "मैं शादी करने के लिए दिल्ली गया और किसानों से भी मिला. मैं कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए अपने समर्थन को मजबूत करना चाहता हूं.

किसान आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री और अमित शाह के बीच हो रही बैठक

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोम प्रकाश किसानों के मुद्दे पर अपने आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

किसानों के संपर्क में है सरकार: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और मुझे लगता है कि जल्द ही अगली बैठक होगी. दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी और इसका हल निकालें. वरना, इन लोगों ने तो 60 साल सिर्फ राजनीति की थी और आज भी ये किसान का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहते हैं.

किसानों के समर्थन में उपवास करेगी AAP

AAP नेता और दिल्ली और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि किसानों के आह्वान का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने फैसला किया है कि सभी पार्टी कार्यकर्ता कृषि कानूनों के विरोध में उपवास करेंगे. पार्टी मुख्यालय में, आईटीओ में, विधायक और पार्षद सुबह 10 बजे से एक समूह उपवास रखेंगे.

किसानों के साथ आंदोलन में जुड़ने के लिए पंजाब जेल आईजी ने दिया इस्तीफा

पंजाब के डीआईजी (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने कहा कि है कि उनके समय पूर्व नौकरी छोड़ने की अनुमति दि जाये, क्योंकि वो किसानों के साथ आंदोलन में खड़ा होना चाहते हैं.

एमओएस कॉमर्स सोम प्रकाश ने आंदोलन को लेकर कही यह बात

एमओएस कॉमर्स सोम प्रकाश ने कहा कि किसान यूनियन के नेता जो आंदोलन को लेकर अड़े हैं वे अप्रासंगिक हो जाएंगे. यह भी संभव है कि वे यूनियनों पर कमान खो सकते हैं और अन्य नेता उभरेंगे. जो नेता समय पर कार्य नहीं करते हैं, वे नेता नहीं रह पाएंगे.

चिल्ला बॉर्डर पर यातायात सामान्य

दिल्ली: प्रदर्शनकारियों ने कल रात यातायात आंदोलन के लिए चिल्ला (दिल्ली-यूपी) बॉर्डर को खोल दिया है. इसके बाद क्षेत्र में यातायात सामान्य हो गया है.

शाहजहांपुर में साथियों का इंतजार कर रहे किसान

राजस्थान: जयसिंहपुर-खीरी सीमा (राजस्थान-हरियाणा) के पास शाहजहाँपुर में किसान जमा हुए हैं. वहीं एक किसान ने कहा कि '' यह हमारा 12 वां दिन है. हम अधिक किसान यूनियनों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम दिल्ली जा सकें.

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का 18वां दिन

दिल्ली: सिंहू (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर किसानों का विरोध 18 वें दिन में प्रवेश कर गया. एक प्रदर्शनकारी कहते हैं, "मैं कल रात यहां पहुंचा था. राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से अधिक किसान आ रहे हैं. 16 दिसंबर को 500 और टोलियां यहां पहुंचेंगी."

किसान आंदोलन में बीच लोगों को भड़काने में जुटी देश विरोधी ताकतें

खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि किसान आंदोलन के दौरान देश विरोधी ताकतें भी सक्रिय हो रही हैं. पंजाब के भोले-भाले लोगों को भड़काया जा रहा है. एजेंसियों ने खुलासा किया है कि सिख फ़ॉर जस्टिस नाम का चरमपंथी संगठन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित शंभू गांव में लोगों को भड़काने की साजिश रच रहा है. ये संगठन लोगों को खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए उकसा रहा है.

किसानों के बीच बांटे गये गर्म कपड़े

दिल्ली: पंजाब के जुड़वां भाइयों ने गाजीपुर में प्रदर्शनकारियों को गर्म कपड़े बांटे, क्योंकि यहां विरोध प्रदर्शन 16 वां दिन चल रहा है. उनमें से एक करणवीर कहते हैं, "कौन सड़कों पर रहना पसंद करता है? यह संघर्ष का समय है. मैं मोदी जी का प्रशंसक हूं, मुझे यकीन है कि वह समझ जाएंगे कि देश किसानों के बिना प्रगति नहीं कर सकता."

मांग पूरा होने के आश्वासन के बाद खुला चिल्ला बॉर्डर

किसानों के पांच सदस्यीय टीन ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनके सामने 18 सूत्री मांगों को रखा. बैठक में कृषि मंत्री भी शामिल थे. इसके बाद रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगे मानी जायेंगी. तब जाकर दिल्ली नोएडा बॉर्डर को खोल दिया गया.

आज दिल्ली जयपुर-दिल्ली रोड जाम करेंगे किसान, करेंगे ट्रैक्टर मार्च

कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बताया, हजारों किसान रविवार सुबह 11 बजे राजस्थान के शाहजहांपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू करेंगे और जयपुर-दिल्ली मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करेंगे. हमारे देशव्यापी आह्वान के बाद, हरियाणा के सभी टोल प्लाजा आज मुक्त हैं.

हरियाणा के कुछ किसानों ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री तोमर को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, हरियाणा के प्रगतिशील किसान नेताओं ने मुझसे मुलाकात की और उनके हस्ताक्षर के साथ तीन कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया कि ये कानून उन्हें कैसे लाभ पहुंचा रहे हैं.

किसानों की सरकार को चेतावनी, 19 दिसंबर तक नहीं बनी बात तो शुरू करेंगे उपवास

किसान नेता गुरनाम सिंह चारुणी ने कहा, पंजाब से आने वाले किसानों की टोलियों को रोका जा रहा है. हम सरकार से किसानों को दिल्ली पहुंचने की अनुमति देने की अपील करते हैं ... अगर सरकार 19 दिसंबर से पहले हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम उसी दिन गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस से उपवास शुरू करेंगे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version