Kisan Andolan LIVE Updates : सरकार किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर

Farmers Protest in Delhi LIVE Updates: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन और उग्र होता नजर आ रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर हुई हिंसा के बाद एक बार ऐसा लगा कि किसानों को आंदोलन कमजोर हो गया है, लेकिन राकेश टिकैट के आंसू ने आंदोलन में एक बार फिर से जान फूंक दिया है. गाजीपुर बॉर्डर में भारी संख्या में किसानों का आना जारी है. इस बीच गृह मंत्रालय ने टिकरी, गाजीपुर और सिंघू बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 4:35 PM
an image

मुख्य बातें

Farmers Protest in Delhi LIVE Updates: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन और उग्र होता नजर आ रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर हुई हिंसा के बाद एक बार ऐसा लगा कि किसानों को आंदोलन कमजोर हो गया है, लेकिन राकेश टिकैट के आंसू ने आंदोलन में एक बार फिर से जान फूंक दिया है. गाजीपुर बॉर्डर में भारी संख्या में किसानों का आना जारी है. इस बीच गृह मंत्रालय ने टिकरी, गाजीपुर और सिंघू बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है. किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ…

लाइव अपडेट

सरकार किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर

अधीर रंजन चौधरी ने बताया, प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. किसान नेताओं को कहा गया कि सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आपके सामने पेश किया गया है, जब आप मन बना लेंगे और नतीजे पर पहुंच जाएंगे तो तोमर साहब एक फोन कॉल की दूरी पर हैं.

गृह मंत्रालय ने सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा किया बंद

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघू, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया है.

सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया, पानी-बिजली भी बंद कर देते हैं : राजेवाल

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि ''हम जहां बैठे हैं, वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है. कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं.''

रविवार को बागपत में होगी पंचायत, फिर दिल्ली कूच करेंगे : नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि कल बागपत में पंचायत करने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे. किसानों पर जो राजनीति हो रही है, उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे.

सिंघु बॉर्डर पर भी बड़ी संख्या में की गयी सुरक्षा बलों की तैनाती

तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 66वें दिन दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात.

किसान आंदोलन के 66वें दिन टिकरी बॉर्डर पर विरोध जताते किसान

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 66वें दिन दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टिकरी बॉर्डर पर विरोध जता रहे किसान. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

गाजीपुर सीमा पर डटे लोग

केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर लोग गाजीपुर की सीमा पर डटे हुए हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी 

कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, आधी रात से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जुटने लगे थे समर्थक

Farmers Protest in Delhi LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के सभी जिलों के किसानों के दिल्ली कूच करने के फैसले के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहुंचने लगे हैं. भारतीय किसान यूनियन समर्थक शुक्रवार की देर रात से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जुटने लगे थे.

Exit mobile version