राकेश टिकैत बोले- कृषि आंदोलन में करीब 750 किसानों की मौत, केंद्र सरकार ने नहीं व्यक्त किया शोक
Farmers Protest भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के दौरान अब तक लगभग 750 अन्नदाताओं की मौत हुई है. राकेश टिकैत ने कहा कि इतनी संख्या में किसानों के मौत के बावजूद भारत सरकार की ओर से कोई शोक व्यक्त नहीं किया गया.
Farmers Protest भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने रविवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के दौरान अब तक लगभग 750 अन्नदाताओं की मौत हुई है. राकेश टिकैत ने कहा कि इतनी संख्या में किसानों के मौत के बावजूद भारत सरकार की ओर से कोई शोक व्यक्त नहीं किया गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने साथ ही कहा कि देश के अन्नदाताओं को लगता है कि शायद पीएम मोदी ‘किसान’ पीएम नहीं हैं और उन्हें यानि किसानों को लगता है कि वे देश से अलग है.
About 750 farmers died in the farm movement…There was no condolence from GoI. Country's farmers feel that perhaps PM Modi is not 'farmers' PM'…and consider them (farmers) as separate from the country: BKU leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/x2uJKBgNFx
— ANI (@ANI) November 7, 2021
बता दें कि बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने किसानों और अन्य नेताओं के साथ गाजीपुर प्रदर्शन स्थल पर ही मारे गए किसानों और जवानों को याद करते हुए दिवाली मनाई थी. इस दौरान आंदोलनकारी किसानों ने ड्यूटी निभाने के दौरान शहीद हुए सैनिकों के लिए ‘दो दिए, शहीदों के लिए नामक एक कार्यक्रम भी आयोजित किया था. एनडीटीवी से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था कि केंद्र सरकार ने किसानों से आखिरी बार 22 जनवरी को बात की थी. उन्होंने कहा कि किसानों ने सरकार को 26 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है, उस तारीख तक किसानों के विरोध का एक साल होगा.
इस दौरान राकेश टिकैत ने यह भी आगाह किया कि किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दो घंटे के स्टैंडबाय मोड पर हैं. जब उनसे पूछा गया कि आखिरकार किसान आंदोलन कितने दिनों तक चलेगा तो टिकैत ने कहा, अगर सरकारें पांच साल चल सकती हैं, तो विरोध भी 5 साल तक चल सकता है.
Also Read: IRCTC की धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने की पहल, दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू हुई ‘श्री रामायण यात्रा ट्रेन’