Kisan Andolan News Today In Hindi : 26 मार्च को किसानों ने किया भारत बंद का आह्वान, होलिका दहन में जलायेंगे नये कृषि कानूनों की प्रति

बुर्जिगल ने बताया कि 26 मार्च को अपने आंदोलन के चार महीने पूरे हो रहे हैं. इस दिन पूर्ण भारत बंद होगा. शांतिपूर्ण तरीके से यह बंद सुबह से शाम तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किसान 19 मार्च को मंडी बचाओ खेती बचाओ दिवस मनायेंगे उस वक्त भी विरोध प्रदर्शन होगा. किसान यूनियन ने यह भी फैसला लिया है कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का शहीद दिवस मनाने का फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 10:01 PM
  • 26 मार्च को किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया

  • विरोध प्रदर्शन को लेकर बनायी रणनीति

  • किसान नेताओं ने कहा, मजबूत हो रहा है आंदोलन

तीनों कृषि कानून को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन ने चार महीने पूरे होने पर किसानों ने भारत बंद का अह्वान किया है. 26 मार्च को किसान आंदोलन के चार महीने पूरे हो रहे हैं. किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि किसान और व्यापार संघ मिलकर 15 मार्च को भी विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस विरोध प्रदर्शन में पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत को और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ भी प्रदर्शन किया जायेगा.

Also Read: PAN और आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख, नहीं किया तो लगेगा जुर्माना

बुर्जिगल ने बताया कि 26 मार्च को अपने आंदोलन के चार महीने पूरे हो रहे हैं. इस दिन पूर्ण भारत बंद होगा. शांतिपूर्ण तरीके से यह बंद सुबह से शाम तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि किसान 19 मार्च को मंडी बचाओ खेती बचाओ दिवस मनायेंगे उस वक्त भी विरोध प्रदर्शन होगा. किसान यूनियन ने यह भी फैसला लिया है कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव का शहीद दिवस मनाने का फैसला लिया है.

Also Read: PNB महिलाओं को दे रहा है कर्ज, पढ़ें किन- किन योजनाओं के जरिये मिल रहा है लाभ- क्या है पूरी प्रक्रिया

28 मार्च को किसान होलिका दहन के दिन नये कृषि कानूनों की प्रतिया जलायेंगे. किसान संगठन के नेता ने बताया कि किसान आंदोलन की चर्चा पूरी दुनिया में है. कओई राज्य और पंचायत के किसान इस आंदोलन का हिस्सा हैं. किसान नेताओं ने कहा, विभिन्न प्रदेशों में पंचायत करने का उद्देश्य सफल हो रहा है। दिल्ली के बॉर्डर में बैठे आंदोलनकारी किसानों को इससे और अधिक बल मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version