16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या मास्टर स्ट्रोक साबित होगी कृषि मंत्री की किसानों को लिखी चिट्ठी, पढ़ें क्या है अहम बातें

किसान आंदोलन को खत्म करने के उद्देश्य से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को चिट्ठी लिखी है. आठ पन्ने की इस चिट्ठी में उन्होंने किसानों के हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है.

किसान आंदोलन को खत्म करने के उद्देश्य से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को चिट्ठी लिखी है. आठ पन्ने की इस चिट्ठी में उन्होंने किसानों के हर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है.

उन्होंने किसान भाईयों और बहनों के नाम पत्र लिखकर उन्हें संबोधित किया है और किसानों के इन सवालों को जवाब देने की कोशिश की है लेकिन इस बार कृषि मंत्री ने सीधे किसानों को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा कि कृषि मंत्री होने के नाते मेरा फर्ज है कि आपके सामने स्पष्ट बातें रखी.

Also Read: केजरीवाल ने फाड़ा कृषि बिल, भाजपा बोली – दिमाग की बत्ती है गुल, नौटंकी कर रहे फुल

चिट्ठी में उन्होंने किसानों से अपील की है कि आप किसानों के सफेद झूठ को पहचानें. कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. उन्होंने इस चिट्ठी के माध्यम से किसानों के मन में उठे सवालों को हल करने की कोशिश की है.

इस चिट्ठी में एमएसपी पर, किसानों की जमीन और मंडियों पर फैले भ्रम को साफ करने की कोशिश की गयी है. उन्होंने लिखा कि जो झूठ की दिवार खड़ी कर दी गयी है उसकी सच्चाई आपके सामने रखूं. उन्होंने कहा, मैं किसान परिवार से आता हूं. खेती किसानी अच्छी तरह समझता हूं.

Also Read: क्या भारत और उसकी संसद में फेसबुक ने झूठ बोला, राहुल गांधी ने ट्वीट कर उठाया सवाल

क्या है मुख्य बातें

एमएसपी जारी रहेगी .

छह साल में एमएसपी के जरिये दोगुणी राशि दी है.

मंडियां चालू है और चालू ही रहेंगी. जमीन छिनने को लेकर काल्पनिक झूठ फैलाया जा रहा है.

हम किसानों को तय समय पर भुगतान करेंगे.

किसानों के पास खुले बाजार में अच्छी कीमत पर फसल बेचने का विकल्प है.

किसानों की जमीन को कोई खतरा नहीं है

एग्रीमेंट फसल पर होना है किसानों की जमीन पर नहीं

भगुतान ना करने पर जुर्माना लगेगा

किसानों की हित में बीज से लेकर बाजार तक फैसला लिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें