11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Farmer Protest: किसानों के लिए अब क्रिकेट जगत से भी उठी आवाज, प्रदर्शन में शामिल हुए IPL खिलाड़ी मनदीप सिंह

Farmer Protest, Kisan Andolan News : पंजाब रणजी कप्तान ( Ranji Captain) और IPL में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाड़ी मनदीप सिंह कल किसान के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने सिंघु बॉर्डर पहुंचे.

Farmer Protest: नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 12 दिनों से जारी है. पंजाब-हरियाणा समेत देश के तमाम राज्यों से आये किसान अपने मांग को लेकर राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसानों के समर्थन में समाजिक कार्यकर्ता से लेकर फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां भी अपना समर्थन दे रही है. वहीं क्रिकेट जगत से भी किसानों के लिए आवाज उठनी शुरू हो गयी है. क्रिकेटर मनदीप सिंह (Mandeep Singh) कल किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए.

पंजाब रणजी कप्तान ( Ranji Captain) और IPL में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाड़ी मनदीप सिंह कल किसान के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने सिंघु बॉर्डर पहुंचे. बता दें कि मनदीप ऐसे पहले सक्रिय भारतीय क्रिकेटर बन गए और किसानों के लिए चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अपना समर्थन दिया. बता दें कि मनदीप ने भारत के लिए तीन टी 20 मुकाबले खेले हैं. मनदीप अपने बड़े भाई हरविंदर सिंह के साथ दिल्ली की सीमा पर हो रहे किसान आंदोलन में शामिल हुए.

Also Read: लोगों की मदद के लिए घर और दुकानें गिरवी रख Sonu Sood ने लिया 10 करोड़ का लोन, मुंबई के पॉश इलाके में हैं उनकी प्रॉपर्टी

विरोध प्रदर्शन के बाद मनदीप ने कहा कि मैं सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपना समर्थन दिखाने के लिए वहां गया था, जो शांतिपूर्वक इस ठंड में भी बिल का विरोध कर रहे हैं. बता दें कि मनदीप के पहले विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में, बॉक्सर विजेंदर सिंह और एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पहुंचे थें. जबकि पंजाब के मुक्केबाजों कौर सिंह, गुरबख्श सिंह संधू और जयपाल सिंह ने पहले अपने पदम श्री, द्रोणाचार्य पुरस्कार, और अर्जुन पुरस्कार को वापस करने का घोषणा पहले ही किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें