गणतंत्र दिवस पर किसानों का यह है बड़ा प्लान,राकेश टिकैत ने कह दी बड़ी बात
50 दिनों से आंदोलन पर बैठे किसान 26 जनवरी को लाल किले से यात्रा निकालेंगे जो इंडिया गेट तक जायेगी. इस यात्रा में बड़े- बड़े तिरंगे को लेकर किसान यात्रा निकालेंगे. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को एक तरफ किसान तो दूसरी तरफ जवान यात्रा निकालेंगे औऱ दोनों का मिलाप इंडिया गेट पर होगा.
50 दिनों से आंदोलन पर बैठे किसान 26 जनवरी को लाल किले से यात्रा निकालेंगे जो इंडिया गेट तक जायेगी. इस यात्रा में बड़े- बड़े तिरंगे को लेकर किसान यात्रा निकालेंगे. यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को एक तरफ किसान तो दूसरी तरफ जवान यात्रा निकालेंगे औऱ दोनों का मिलाप इंडिया गेट पर होगा.
#WATCH | "On Jan 26, we'll take out a procession from Red Fort to India Gate. We will hoist the flag where we'll meet at the Amar Jawan Jyoti. It will be a historic scene where on one side we will have 'kisan' and on the other side, 'jawan'," says BKU Spokesperson Rakesh Tikait pic.twitter.com/aF6JGk1UnP
— ANI (@ANI) January 14, 2021
26 जनवरी को तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, हमारी तैयारी यही है कि यह यात्रा लाल किले से निकलेगी. कुछ लोग यह कहते हैं इससे देश का सिर झुकेगा ऐसा नहीं है हम तिरंगा लेकर निकलेंगे इससे देश का सिर ऊंचा होगा. किसान कभी इस देश का सिर नहीं झुकने देगा.
Also Read: तोड़ा नियम तो बाइक सवार को लगा 1 लाख 13 हजार का जुर्माना
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों का आंदोलन आज 50वें दिन में प्रवेश कर गया है. कड़ाके की सर्दी में हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. एमएसपी और समेत कुछ सीमित मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे किसान अब इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हैं.
Also Read: दुबई में नौकरी करने की चाह रखने वाले रहें सावधान,भारतीय दूतावास ने किया सावधान
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की तिरंगा यात्रा निर्धारित है. ‘राजपथ पर जवानों के साथ किसान होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘पहली बार देख रहा हूं कि तिरंगा यात्रा को रोका जा रहा है.