19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan News: किसानों ने हाइवे को ही बनाया अपना घर, प्रदर्शन स्थल पर अब शुरू की खेती

Kisan Andolan News: मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों ( New Farm Law) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों आंदोलन (farmers protest) को एक महीने हो गये हैं.

Kisan Andolan News: मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों ( New Farm Law) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन (farmers protest) को एक महीने हो गये हैं. वहीं किसान संगठनों ने सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को शनिवार को स्वीकार कर लिया, वो 29 दिसंबर को फिर से बातचीत करनो जा रहे हैं. इधर, अब कुछ किसानों ने प्रदर्शन स्थल पर खेती करनी भी शुरू कर दी है. किसानों ने हाइवे को ही बनाया अपना घर से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बता दें कि दिल्ली के अलग – अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और लगातार अपने-अपने तरीकों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वहीं दिल्ली के बुरारी मैदान में किसानों ने खेती करनी भी शुरू कर दी है. किसानों ने वहां प्याज की बुवाई की है. जानकारी के मुताबिक कृषि कानूनों का विरोध को लेकर यह खेती सांकेतिक है.

Also Read: पीएम मोदी की हरी झंडी से आज से चलेगी देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन, जानिए इसकी खासियत
किसान आंदोलन को एक महीने पूरे

बुरारी मैदान में खेती कर रहे किसानों ने कहा कि पंजाब में जमीन बहुत महंगी है और जहां हम प्रदर्शन कर रहे हैं वहां बिल्कुल फ्री है इसलिए हम यहां खेती कर रहे हैं. किसानों ने यह भी कहा कि अगर मोदी सरकार कृषि कानूनों को रद्द नहीं करेगी तो हम पूरे मैदान में प्याज की फसल बोएंगे. बता दें कि अपनी मांगों को लेकर अड़े किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर पिछले एक महीने से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों और मोदी सरकार के बीच अब तक 6 दौर की बातचीत हो चुकी हैं, लेकिन सभी बेनतीजा रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें