14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan News: सिंघु बॉर्डर पर दिखा अनोखा नजारा, जब बाराती बन जमकर झूमे प्रदर्शन कर रहे किसान, जानें क्या है मामला

Kisan Andolan News, Farmers Protest 2020 : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 16वें दिन भी जारी है. वहीं, आज सिंघु बॉर्डर पर जारी किसानों के प्रदर्शन में अनोखा नजारा देखने को मिला.

Kisan Andolan News, Farmers Protest 2020 : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 16वें दिन भी जारी है. देश के कई राज्यों से आये किसान राजधानी दिल्ली के पास सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और आंदोलन लगातार जोर पकड़ता जा रहा है. देशभर से किसानों को समर्थन भी मिल रहा है. वहीं, आज सिंघु बॉर्डर पर जारी किसानों के प्रदर्शन में अनोखा नजारा देखने को मिला.

शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर एक बारात पहुंची, विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एक बारात को रास्ता दिया. खास बात यह रही कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बारात में हिस्सा लेकर नाचा भी. वहीं बारात को रास्ता दिये जान पर न्यूज एजेन्सी ANI से बात करते हुए दूल्हे ने कहा कि ” यहां से बारात ले जाने में हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है ये हमें रास्ता दे रहे है. और हम इनका पूरा समर्थन करते हैं.

Also Read: Voter ID Card: अब घर बैठे बनवा सकते हैं कलरफुल वोटर आईडी कार्ड, खर्च करने होंगे मात्र 30 रुपए, यह है प्रोसेस

बता दें कि किसानों के इस आंदोलन को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. वहीं इससे पहले किसानों के समर्थन के लिए हरियाणा के दूल्हे ने अपनी महंगी लग्जरी कार छोड़कर ट्रैक्टर पर सवार हो कर मंडप में पहुंचा था. मालूम हो कि किसानों का आंदोलन पिछले 15 दिनों से जारी है. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने आज किसानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें गतिरोध तोड़ना चाहिए, सरकार ने आगे बढ़कर प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों का समाधान करने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें