Kisan Andolan News: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सरकार पर लगाया ये आरोप

Kisan Andolan News: दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर धरने दे रहे किसानों का आंदोलन का 38वां दिन है. वहीं शनिवार की सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर एक बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 12:17 PM

Kisan Andolan News: दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर धरने दे रहे किसानों का आंदोलन का 38वां दिन है. वहीं शनिवार की सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर एक बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर ली है. उत्तरखंड के विलासपुर के रहने वाले एक बुजुर्ग किसान कश्मीर सिंह ने दिल्ली -यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर फंसी लगाकर कश्मीर सिंह ने आत्महत्या कर ली है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान की आत्महत्या से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जानकारी के मुताबिक किसान कश्मीर सिंह ने गाजीपुर बॉर्डर पर शौचालय में फांसी लगाकर अत्महत्या की. कश्मीर सिंह के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उन्होंने पनी आत्महत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे. कश्मीर सिंह ने साथ में यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार भी यहीं किया जाए.

Also Read: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप, अलर्ट मोड में पुलिस

वहीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को कहा कि जिस सकारात्मक सोच के साथ पिछली बैठक हुई है तो मुझे आशा है कि 4 जनवरी को होने वाली बैठक में हल निकलेगा और ये आंदोलन भी खत्म हो जाएगा.

बता दें कि मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 37 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सिंघु बॉर्डर पर एक संयुक्त किसान मोर्चा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं इससे पहले कल गाजीपुर बॉर्डर पर ही ठंड लगने के कारण एक किसान की मौत हो गयी थी. वहीं किसान संगठनों और सरकार के बीच 4 जनवरी एक और बैठक होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version