Kisan Andolan New: किसान आंदोलन में पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- कृषि कानून वापस नहीं लिए तो लौटा दूंगा खेल रत्न
Kisan Andolan New: रविवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh ) भी सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर किसानों के आंदोलन में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि "अगर सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो मैं अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस करूंगा."
Kisan Andolan Latest Update : राजधानी दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन लगातार 11वें दिन भी जारी है. देश के हर जगह से लोग किसनों को अपना समर्थन देने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh ) भी सिंघू बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर) पर किसानों के आंदोलन में शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि “अगर सरकार काले कानून को वापस नहीं लेती है, तो मैं अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस करूंगा.”
If the government doesn't withdraw the black laws, I'll return my Rajiv Gandhi Khel Ratna Award – the highest sporting honour of the nation: Boxer Vijender Singh #FarmLaws https://t.co/8Q5fVEmncC pic.twitter.com/imTATDZCei
— ANI (@ANI) December 6, 2020
बता दें कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देश का देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ भी आंदोलन स्थल पर पहुंचे थें. जहां उन्होंने कहा था कि मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि मुद्दों को ना भटकाया जाए. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, सरकार से भी गुज़ारिश है कि हमारे किसान भाइयों की मांगों को मान ले. यहां सब शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं कोई खून-खराबा नहीं हो रहा है.’
वहीं, पंजाब के कई पूर्व खिलाड़ी तीन कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में अपने पुरस्कार लौटाने के लिए आज राष्ट्रपति भवन जाने की तैयारी में है. इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी अपने पद्म पुरस्कार को वापस करने का ऐलान किया था. बता दें कि पजाब और हरियाणा के किसान हाल ही में लागू किये गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.