Kisan Andolan : गणतंत्र दिवस पर इन रूट्स से निकलेगा ट्रैक्टर परेड! किसानों ने दिया अपना प्लान
kisan andolan latest update : दिल्ली-एनसीआर में चल रहे किसान आंदोलन का आज 58वां दिन है. इसी बीच गणतंत्र दिवस पर किसानों के द्वारा निकाले जानें वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.farmer protest, farm law, kisan parade, tractor rally
दिल्ली-एनसीआर में चल रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) का आज 58वां दिन है. इसी बीच गणतंत्र दिवस पर किसानों के द्वारा निकाले जानें वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार किसानों ने दिल्ली पुलिस को अपना ट्रैफिक प्लान सौंपने का काम किया है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस किसानों की आपसी सहमति से तीन मार्ग तय हो चुके हैं. सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड निलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी.
टिकरी बार्डर की बात करें तो यहां ट्रैक्टर परेड नांगलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी एक्सप्रेस पर चली जाएगी. गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना उत्तर प्रदेश में एंट्री कर जाएगी. शाहंजहांपुर और पलवल से ट्रैक्टर परेड बारे आज किसान नेता अपनी बात रखेंगे.
इस संबंध में आज शाम साढे चार बजे पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस हैं.
बताया जा रहा है कि किसान 15 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा ट्रैक्टर की स्पीड नहीं रख सकेंगे. टैक्टर रैली में कितने ट्रैक्टर शामिल हो सकते हैं इस बात पर फिलहाल बात नहीं बनी है. किसानों को पहले पुलिस को ट्रैक्टर की संख्या बताने को कहा गया है. खबरों की मानें तो अभी तक किसानों के द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर लिखित परमिशन दिल्ली पुलिस ने नहीं दिया है.
Posted By : Amitabh Kumar