किसान आंदोलन पर हुई खास बात! संसद में अमित शाह से मिले अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर
Kisan Andolan : किसान आंदोलन पर मचे सियासी घमासान के बीच संसद में गुरुवार को एक अहम मुलाकात हुई. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) से मिलने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल(Ajit Doval ), आइबी प्रमुख और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव पहुंचे थे.
किसान आंदोलन (Kisan Andolan ) पर मचे सियासी घमासान के बीच संसद में गुरुवार को एक अहम मुलाकात हुई. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल (Ajit Doval ), आइबी प्रमुख और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव पहुंचे थे. यदि आपको याद हो तो अमित शाह ने बुधवार को ट्वीट के जरिए पलटवार किया था.
ट्वीट में उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता को नहीं तोड़ सकता है. एकजुट होकर प्रगति की ओर हम बढने का काम करेंगे….कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट को कोट करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ये बातें कही थी.
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval leaves from the Parliament.
The NSA and Delhi Police Commissioner met Union Home Minister Amit Shah at the Parliament today. pic.twitter.com/oWuvXHCnOj
— ANI (@ANI) February 4, 2021
विपक्षी नेताओं का एक दस्ता गाजीपुर बार्डर पर : इधर गुरुवार को गाजीपुर बार्डर पर विपक्षी नेताओं का एक दस्ता नजर आया जिसमें 8 राजनीतिक दलों के सांसद थे. सांसदों ने यहां पहुंचकर हालात का जायजा लिया. अब ये सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात करके उन्हें पूरी जानकारी देंगे.
कौन-कौन पहुंचा गाजीपुर बार्डर : गाजीपुर बार्डर पहुंचने वालें विपक्ष के सांसदों की टीम में अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, टीएमसी सांसद सौगत रॉय मौजूद थे. इन सांसदों को पहले तो दिल्ली पुलिस ने धरनास्थल जाने से रोका लेकिन बाद में सांसदों ने कुछ किसान नेताओं से मुलाकात की. बातचीत के दौरान सांसद उनकी तकलीफ से रू-ब-रू हुए.
आंदोलन का 71वां दिन: आपको बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं. आज किसानों का आंदोलन 71वें दिन में प्रवेश कर गया. इस बीच सिंघु के साथ-साथ गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी नजर आ रही है.
Posted By : Amitabh Kumar