Kisan Andolan : सिंघू बॉर्डर पर किसानों के धरनास्थल पर फायरिंग, आज महिलाओं ने संभाला है मोर्चा

Kisan Andolan : नये कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच दिल्ली से सटे सिंघू बॉर्डर पर रविवार देर रात किसानों के धरना स्थल पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. Farmers proetest, firing at the singhu border, farm law

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 1:03 PM
  • नये कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है

  • सिंघु बॉर्डर पर रविवार देर रात किसानों के धरना स्थल पर चली गोली

  • हवा में तीन राउंड गोली चलाई गई

Kisan Andolan : नये कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर रविवार देर रात किसानों के धरना स्थल पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चंडीगढ़ की नंबर प्लेट वाली गाड़ी से 4 लोग यहां पहुंचे थे. इन्होंने ही फायरिंग करने का काम किया. हालांकि, फायरिंग से किसी नुकसान की खबर अबतक नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, गोलियां उस वक्त चलाई गई जब धरनास्थल पर लंगर चलया जा रहा था. फायरिंग को लेकर किसानों का कहना है कि 4 लोग गाड़ी में यहां आये थे. उन्होंने हवा में तीन राउंड गोली चलाई. फायरिंग करके चारो वहां से भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की जांच जारी है.

मामले को लेकर पुलिस को शक है कि फायरिंग करने वाले पंजाब के थे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया उसका संबंध पंजाब से है. आपको बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर आज महिला दिवस के मौके पर हजारों की तादाद में महिला किसान नजर आ रहीं हैं. इससे पहले फायरिंग की वारदात से दहशल का माहौल बना है.

Also Read: Farmers Protest : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किसान आंदोलन की बागडोर संभालेंगी महिलाएं, हाथों पर रचाएंगी इंकलाबी मेहंदी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला किसान : इधर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को दिल्ली की सीमाओं सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में मंच प्रबंधन सिर्फ महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर आंदोलन में महिला किसान, विद्यार्थी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुईं हैं. महिला दिवस पर महिला किसान मंच प्रबंधन, भोजन और सुरक्षा के प्रबंधन से लेकर अपने संघर्ष की कहानियों को साझा कर रहीं हैं. आयोजकों के अनुसार महिलाएं देश के कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और उन्होंने इस दिन महिला किसानों को मंच प्रबंधन सौंपने की योजना बनाई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version