Kisan Andolan News: मोदी सरकार को घेरने के लिए किसानों ने बनाया ये मेगा प्लान, ब्रिटेन के सांसदों से भी मांगी मदद

Kisan Andolan News: कृषि कानूनों के खिलाफ फिछले 4 हफ्तों से जारी किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है. मोदी सरकार और किसानों के बीच बातचीत से फिलहाल कोई हल निकलता नहीं नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2020 11:54 AM
an image

Kisan Andolan News : कृषि कानूनों के खिलाफ फिछले 4 हफ्तों से जारी किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है. मोदी सरकार और किसानों के बीच बातचीत से फिलहाल कोई हल निकलता नहीं नजर आ रहा है. सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर किसान संगठनों की आज होने वाली बैठक में फैसला लिया जायेगा. वहीं आने वाले दिनों में अपनी मांग को मनवाने के लिए किसान संगठन सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. आइये जानते हैं क्या है उनका मेगा प्लान.

किसानों ने बनाया से मेगा प्लान 

भारतीय किसान यूनियन के नेता हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा मंगलवार शाम कहा कि आज पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई और उसमें यह फैसला लिया गया है कि 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे. 26 और 27 तारीख़ को दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा कि 27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे. मोदी सरकार को घेरने के लिए किसानों ने बनाया ये मेगा प्लान से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: अर्नब के चैनल रिपब्लिक भारत पर लगा 20 लाख का जुर्माना, पाकिस्तान के खिलाफ हेट स्पीच के आरोप में ब्रिटेन में कार्रवाई
ब्रिटेन के सांसदों से कि ये मांग 

बता दें कि किसान नेताओं ने मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए ब्रिटेन के सांसदों से भी मदद मांगी है. किसान नेता कुलवंत संधू ने कहा कि हम ब्रिटेन के सांसदों को लिख रहे हैं कि जब तक मोदी सरकार हमारी की बात नहीं मानती, तब तक पीएम बोरिस जॉनसन को भारत आने से रोकें. मालूम हो कि बोरिस जॉनसन जनवरी में भारत आ रहे हैं.

मालूम हो कि कृषि कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. महाराष्ट्र से भी हजारों किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं, वहीं यूपी में कई जगहों पर किसानों को रोका गया लेकिन वो दिल्ली आने पर आमादा हैं.

Exit mobile version