23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan: किसानों ने हजारों ट्रैक्टर के साथ निकाली रैली, कहा- 26 जनवरी का है रिहर्सल

Kisan Andolan: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाला जाना है. आज उसका ही रिहर्सल हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर निकले हैं. किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ईस्टर्न पेरिफेरल पर मार्ग परिवर्तित किया गया है. सरकार के साथ सात दौर की वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी और किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पर भी निकाली ट्रैक्टर रैली

भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी यूपी के नोएडा में महामाया प्लाइओवर से चिल्ला बॉर्डर तक ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन में जमा भीड़ पर चिंता व्यक्त की है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबड़े की पीठ ने भीड़ की वजह से कोरोनावायरस के प्रसार का खतरा बताया है. कोर्ट ने कहा कि 2020 में हुए दिल्ली के लिजामुद्दीन में तबलीगी जमात वाला हाल न हो जाए, सरकार इसका ध्यान रखे. कोर्ट ने सरकार से जवाब भी मांगा है कि प्रदर्शन स्थल पर कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सरकार ने क्या किया है.

3500 से ज्यादा ट्रैक्टर लेकर निकले हैं किसान

भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि 3500 से ज्यादा ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों के साथ किसान मार्च में हिस्सा ले रहे हैं. दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के कर्मियों की भारी तैनाती के बीच ट्रैक्टर पर सवार किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की ओर मार्च शुरू किया. भाकियू नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च पलवल की तरफ बढ़ा है.

पलवल से सिंघू बॉर्डर की ओर बढ़ रही है ट्रैक्टर रैली

किसानों की ट्रैक्टर रैली हरियाणा के पलवल से सिघू बॉर्डर की ओर बढ़ रही है. सुरक्षा में जवान तैनात हैं.

हरियाणा की महिलाएं सीख रही हैं ट्रैक्टर चलाना

हरियाणा के जींद जिले में कई ग्रामीण महिलाएं ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं. वे केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ‘ट्रैक्टर परेड' में हिस्सा लेने वाली हैं. जींद जिले के साफा खेरी, खतकर और पल्लवन गांव की महिलाएं टैक्टर चलाना सीख रही हैं. जींद के किसान एकता महिला मंच की प्रमुख सिकिम नैन श्योकांत ने फोन पर बताया कि करीब 200 महिलाएं टैक्टर चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं.

इन रास्तों को किया गया है डायवर्ट

पुलिस ने बताया कि इस दौरान गौतमबुद्ध नगर के बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ जाने वाले वाहन दोपहर 12 बजे से दिन के अपराह्न तीन बजे तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पायेंगे. इनको डाइवर्ट किया जायेगा. पुलिस ने कहा कि इसी प्रकार सिरसा कट और बील अकबरपुर से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहन दोपहर दो बजे से पांच बजे तक ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पायेंगे.

ट्रैक्टर रैली को लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल पर मार्ग परिवर्तन

गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसानों की ओर निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली को देखते हुए आम यात्रियों के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल पर मार्ग परिवर्तन किया गया है. भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जा रही है. ट्रैक्टर यात्रा इस्टर्न पेरीफेरल रोड पर गाजियाबाद के दुहाई, डासना व गौतमबुद्ध नगर के बील अकबरपुर, सिरसा होते हुए पलवल जायेगी और फिर वहां से वापस आयेगी.

किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Kisan Andolan: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाला जाना है. आज उसका ही रिहर्सल हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर निकले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें