Loading election data...

टिकरी बोर्डर पर एक और किसान की मौत, 22 दिनों से आंदोलन में था शामिल

टिकरी बोर्डर पर एक और किसान की मौत हो गयी. देशभर में किसान आंदोलन की चर्चा है. आंदोलन में शामिल एक किसान की टिकरी बोर्डर पर मौत हो गयी. उसकी मौत सुबह हुई. किसानों का कहना है कि मौत ठंड की वजह से हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 4:23 PM

टिकरी बोर्डर पर एक और किसान की मौत हो गयी. देशभर में किसान आंदोलन की चर्चा है. आंदोलन में शामिल एक किसान की टिकरी बोर्डर पर मौत हो गयी. उसकी मौत सुबह हुई. किसानों का कहना है कि मौत ठंड की वजह से हुई है. 37 साल किसान तीन बच्चों के पिता भी थे. नये कृषि कानून का विरोध 22 दिनों से कर रहे थे.

यह पहली बार नहीं है जब टिकरी बोर्डर पर किसी किसान की मौत हुई हो इससे पहले भी बुधवार को एक सिख ग्रंथी ने खुदकुशी कर ली थी.हरियाणा के एक गुरुद्वारे के सिख ग्रंथी बाबा राम सिंह ने प्रदर्शन को समर्थन दिया था और खुदकुशी के पहले एक ‘सरकार के अन्याय के खिलाफ गुस्सा और दर्द’ जताता हुआ सुसाइड नोट भी छोड़ा था.

Also Read: गरम मसाले में होता था गधे की लीद और तेजाब का इस्तेमाल, 300 किलो जब्त

किसानों ने दावा किया है कि यहां खूब ठंड पड़ती है औऱ इस किसान की भी मौत ठंड से हुई है उसके तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 10, 12 और 14 साल की है. वह लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे थे. नवंबर के अंत से चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में अबतक 20 आंदोलनकारी किसानों की मौत हो चुकी है.

Also Read: कृषि कानूनों की प्रति फाड़कर आप विधायक ने किया विरोध कहा, काला कानून किसानों के खिलाफ

इनमें से ज्यादातर किसानो की मौत का कारण ठंड बताया जा रहा है. यहां किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह के संगठन काम कर रहे हैं. इसके बावजूद किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की मदद के लिए उनके लिए रजाई और हीटर वगैरह लेकर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version