Loading election data...

Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: किसानों की सरकार को चेतावनी, 19 दिसंबर तक नहीं बनी बात तो शुरू करेंगे उपवास

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन (Farmers Protest 2020) और तेज हो रहा है. किसानों ने पहले ही शनिवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (Delhi Agra Expressway) और दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi Jaipur highway) को ठप करने का एलान कर दिया था. इधर आंदोलन में और तेजी लाने के लिए शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग इलाकों से करीब 50 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं (Punjab Farmers Delhi March) इधर सरकार भी कृषि कानून को फ्रंटफुट पर खेलने के लिए तैयार है. इसके तहत बीजेपी देश भर में चौपाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस और किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 10:27 PM

मुख्य बातें

Kisan Andolan, Farmers protest LIVE Updates : केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली में चल रहा किसानों का आंदोलन (Farmers Protest 2020) और तेज हो रहा है. किसानों ने पहले ही शनिवार को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (Delhi Agra Expressway) और दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi Jaipur highway) को ठप करने का एलान कर दिया था. इधर आंदोलन में और तेजी लाने के लिए शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग इलाकों से करीब 50 हजार किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं (Punjab Farmers Delhi March) इधर सरकार भी कृषि कानून को फ्रंटफुट पर खेलने के लिए तैयार है. इसके तहत बीजेपी देश भर में चौपाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस और किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

किसानों की सरकार को चेतावनी, 19 दिसंबर तक नहीं बनी बात तो शुरू करेंगे उपवास

किसान नेता गुरनाम सिंह चारुणी ने कहा, पंजाब से आने वाले किसानों की टोलियों को रोका जा रहा है. हम सरकार से किसानों को दिल्ली पहुंचने की अनुमति देने की अपील करते हैं ... अगर सरकार 19 दिसंबर से पहले हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो हम उसी दिन गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस से उपवास शुरू करेंगे.

हरियाणा के कुछ किसानों ने किया कृषि कानूनों का समर्थन, कृषि मंत्री तोमर को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, हरियाणा के प्रगतिशील किसान नेताओं ने मुझसे मुलाकात की और उनके हस्ताक्षर के साथ तीन कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया कि ये कानून उन्हें कैसे लाभ पहुंचा रहे हैं.

पीयूष गोयल बोले - भारत सरकार के द्वार 24 घंटे किसानों के लिए खुले

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, भारत सरकार के द्वार 24 घंटे किसानों के लिए खुले हैं. मैं समझता हूं कि अगर ये किसान आंदोलन माओवादी और नक्सल ताकतों से मुक्त हो जाए, तो हमारे किसान भाई-बहन जरूर समझेंगे कि किसान के ये बिल उनके और देशहित के लिए हैं. उन्होंने कहा, सबका विश्वास रहता है कि हमारे लीडर हमारा ध्यान रखेंगे पर शायद यहां ऐसे लीडर हैं ही नहीं. ऐसा डर का माहौल इन नक्सल लोगों ने बना दिया है कि जो किसान नेता असल मुद्दों की बात करना भी चाहते हैं तो किसी में हिम्मत ही नहीं बन पा रही है क्योंकि ये डरा देते हैं. उन्होंने आगे कहा, मैं समझता हूं कि विपक्ष के 18 दलों ने मिलकर कोशिश कर ली पर भारत नहीं बंद हुआ. भारत चलेगा, भारत और तेज़ चलेगा, दौड़ेगा. ये विश्वास आज देश में है.

जयपुर-दिल्ली रोड जाम करने की तैयारी में किसान, हजारों किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च

कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बताया, हजारों किसान कल सुबह 11 बजे राजस्थान के शाहजहांपुर से ट्रैक्टर मार्च शुरू करेंगे और जयपुर-दिल्ली मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करेंगे. हमारे देशव्यापी आह्वान के बाद, हरियाणा के सभी टोल प्लाजा आज मुक्त हैं.

हरियाणा के किसान प्रतिनिधिमंडल ने की कृषि मंत्री से भेंट

दिल्ली बॉर्डर पर लगातार 17वें दिन अपनी मांगों को लेकर जहां एक ओर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, नहीं दूसरी ओर हरियाणा के एक किसान प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

अगले 24 से 40 घंटों में केंद्र और किसानों के बीच हो सकती है अगले दौर की बातचीत

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, अगले 24 से 40 घंटों में केंद्र और किसानों के बीच अगले दौर की बातचीत हो सकती है.

14 दिसंबर को किसानों का महाजुटान, केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने बताया 14 दिसंबर को सभी किसान नेता सिंघू बॉर्डर पर एक ही साझा मंच पर बैठेंगे. हम चाहते हैं कि सरकार 3 फार्म बिल वापस ले, हम संशोधन के पक्ष में नहीं हैं. केंद्र हमारे आंदोलन को विफल करना चाहता है, लेकिन हम इसे शांतिपूर्वक जारी रखेंगे.

ड्रोन से रखी जा रही है किसानों पर नजर, दिल्ली-हरियाणा सीमा पर हजारों सुरक्षाबल तैनात

किसानों आंदोलन के 17 वें दिन भी टिकरी (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच किसानों ने आंदोलन को और उग्र करने का मन बना लिया है.

उग्र हुआ किसानों का आंदोलन, कृषि मंत्री से मिले चौटाला

किसानों के प्रदर्शन के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

किसानों का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन, दर्जनों हिरासत में

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन के दौरान दर्जनों किसानों को शनिवार को हिरासत में लिया गया. प्रदर्शनकारी टोल-प्लाजा को निशुल्क करवाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, टोल प्लाजा को निशुल्क करवाने के प्रयास में टप्पल थाने की पुलिस ने कुराना में किसान यूनियन के कई नेताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार रात 11 बजे तक एक अस्थायी जेल में रखा जाएगा.

एमएसपी के लिए एक कानून चाहते हैं किसान, किसान नेता डूंगर सिंह ने कह दी बड़ी बात

उत्‍तर प्रदेश के किसान नेता डूंगर सिंह ने कहा कि हम आलू, गन्‍ना, अनाज, सब्‍जी और दूध समेत सभी उपज पर एमएसपी चाहते हैं. हम लिखित रूप ये यह गारंटी नहीं चाहते हैं. लेकिन हम एमएसपी के लिए एक कानून चाहते हैं.

एमएसपी गारंटी विधेयक लाने पर किसान होंगे लाभान्वित : सरदार वीएम सिंह

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के सरदार वीएम सिंह ने कहा, हम एमएसपी पर आश्वासन चाहते हैं. हम इसके तहत अपनी उपज की खरीद की गारंटी चाहते हैं. एमएसपी गारंटी विधेयक लाने पर किसान लाभान्वित होंगे.

कुछ किसान सरकार के संपर्क में, 15 दिसंबर को हो सकती है अगले दौर की बात

किसान आंदोलन में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि केंद्र सरकार के संपर्क में कुछ किसान हैं. बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को अगले दौर की बात हो सकती है. हालांकि इस बीच किसानों ने इस खबर को लेकर कहा है कि अगर किसान सरकार के संकर्प में हैं, तो उन्हें जेल में डाल दीजिए.

किसान आंदोलन पर केंद्र के रवैये की निंदा करते हैं: एसएस बादल

शिरोमनी अकाली दल के प्रमुख बादल ने कहा कि केंद्र कि कोशिश है कि इसे खालिस्तानियों और राजनीतिक दलों की संज्ञा देकर आंदोलन को बदनाम किया जाए. दुर्भाग्यपूर्ण है कि अगर कोई उनसे असहमत है तो वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं. ऐसे बयान देने वाले मंत्रियों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. हम केंद्र के रवैये और ऐसे बयानों की निंदा करते हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र ने उनकी बात सुनने के बजाय, आवाज़ों को दबाने की कोशिश की. किसान #FarmLaws नहीं चाहते हैं. केंद्र तब अत्याचार क्यों दिखा रहा है, जब कानून जिसके लिए बनाया गया है- वो ही यह नहीं चाहते? मैं पीएम से किसानों की बात सुनने का अनुरोध करता हूं.

दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसान

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने दिल्ली की ओर मार्च किया. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते हैं, "इस मार्च के साथ हम सरकार को अपने मुद्दों को सुनने के लिए एक संदेश देना चाहते हैं.

किसान आंदोलन के दौरान हिंसा की आशंका

किसान आंदोलन के बीच खुफिया विभाग ने सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है. उसके मुताबिक किसान आंदोलन को अल्ट्रा लेफ्ट नेताओं और प्रो लेफ्ट विंग के चंरपंथी तत्वों ने किसान आंदोलन को हाइजेक कर लिया है. इनपुट में यह भी कहा गया है कि ये तत्व किसानों को हिंसा और आगजनी के लिए भड़का सकते हैं.

किसानो की मांग तत्काल पूरी की जाये: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कृषि कानून का विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र में निरंकुशता का कोई स्थान नहीं. आप और आपके मंत्रियों की नीति हर विरोधी को माओवादी और देशद्रोही घोषित करने की है. भीषण ठंड और बरसात में जायज़ मांगों के लिए धरने पर बैठे अन्नदाताओं से माफ़ी मांगिए और उनकी मांगें तत्काल पूरी करिए.

आंदोलन में अगर राष्ट्र विरोध तत्व घूम रहे हैं तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए: राकेश टिकैत

किसान आंदोलन में 'राष्ट्र-विरोधी तत्वों के शामिल होने की बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर एक प्रतिबंधित अंग के लोग हमारे बीच घूम रहे हैं तो सेंट्रल इंटेलिजेंस को उन्हें पकड़ना चाहिए. उन्हें सलाखों के पीछे डाल दें. हमें ऐसा कोई व्यक्ति यहां नहीं मिला, अगर हम करते हैं तो हम उन्हें भेज देंगे.

आज फ्री रहेगा टोल प्लाजा

टोल प्लाजा प्रभारी रवि तिवारी ने कहा कि कल रात 12 बजे से यह टोल फ्री हो गया है. कुछ किसान आए थे और यह उनके आंदोलन के लिए किया गया है. हमें अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है क्योंकि यह कब तक जारी रहेगा लेकिन किसान कह रहे हैं कि यह आज रात 12 बजे तक मुफ्त रहेगा.

दिल्ली पहुंच रहे हैं किसान

हरियाणा: केंद्र सरकार के #FarmLaws के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान दिल्ली पहुंचे हैं.

शंभू टोल प्लाजा बंद, फ्री में हो रही वाहनों की ‍आवाजाही

हरियाणा: अंबाला में शंभू टोल प्लाजा से होकर जाने वाले वाहन आज किसानों के टोल को बंद करने के बाद, यह उनके विरोध के एक हिस्से के रूप में टोल-फ्री है

यूपी के टोल प्लाजा में बढ़ायी गयी सुरक्षा

किसानों के आंदोलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी टोल प्लाजा में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी टोल प्लाजा पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. आंदोलन को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने निर्देश जारी कर सभी जिलों के एसपी को टोल प्लाजा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. फायर ब्रिगेड, यूपी 112, खुफिया सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं.

किसानों के समर्थन में युवराज सिंह, नहीं मनायेंगे जन्मदिन

टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह इस भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में आ गये हैं. युवराज सिंह ने किसानों के समर्थन में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. आज युवराज सिंह का जन्मदिन है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की घोषणा करते हुए लिखा कि इस साल मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाए, हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं. मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है.

सिंघू बॉर्डर पर लगा कचरे का अंबार

दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर साफ-सफाई की स्थिति बिगड़ती जा रही है. अब यहां कूड़े का अंबार लग गया है. कचरा, गंदे शौचालय और ठहरा हुआ पानी बदूब पैदा कर रहे हैं.

फरीदाबाद के पांच टोल प्लाजा पर तैनात होंगे 3500 पुलिसकर्मी

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज और तेज होने वाला है. पंजाब से 50 हजार किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुके है. इसे देखते हुए फरीदाबाद के पांच टोल प्लाजा पर तैनात 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा.

दिल्ली के लिए रवाना हुए 50 हजार किसान

एक हजार से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में किसान अपने साथ छह महीने का राशन भी लेकर आ रहे हैं. मोगा पहुंचे किसान मजदूर संघर्ष समिति के पंजाब के प्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पंजाब के अलग-अलग जिलों से लगभग 50 हजार किसान दिल्ली रवाना हुए हैं.

Posted By: Pawan Singh 

Next Article

Exit mobile version