लाइव अपडेट
कृषि कानूनों पर वार्ता में नहीं बनी बात, अगली बैठक 8 जनवरी को
सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. अब अगले दौर की बैठक 8 जनवरी को आयोजित होगी.
कृषि कानूनों पर संयुक्त कमेटी बनाने को सरकार तैयार
सरकार के साथ किसानों की वार्ता का आज भी कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. किसानों के कानून रद्द करने की मांग पर सरकार ने एक संयुक्त कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा. लेकिन किसान नेता इस पर राजी नहीं हैं. किसानों की एक ही मांग है कि सरकार एमएसपी पर लिखित में आश्वासन दे और तीनों कानूनों को रद्द करने का वादा करे.
तीनों कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध बरकरार है : टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अपने कृषि कानूनों का फायदा गिना रही है, जबकि हमारी मांग है कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी पर गारंटी दी जाए. उन्होंने मीडिया को बताया कि अभी भी सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बरकरार है.
किसानों ने नहीं खाया मंत्रियों के साथ खाना
आज की वार्ता में भी किसानों ने अपने लंगर का खाना खाया. पिछली बार केंद्रीय मंत्री और अधिकारियों ने किसानों के साथ उन्हीं का खाना खाया था. लेकिन इस बार किसानों ने उनके साथ खाना खाने से मना कर दिया. किसान नेताओं ने कहा कि आप अपना खाना खाइए और हम अपना खाना खायेंगे.
मारे गये किसानों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन
वार्ता के दौरान प्रदर्शन में शामिल किसानों की मौत पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रखा.
Tweet
किसानों और सरकार के बीच 7वें दौर की वार्ता विज्ञान भवन में शुरू
कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध के बीच किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 5वें दौर की वार्ता शुरू हो गयी है. यह वार्ता विज्ञान भवन में हो रही है.
Tweet
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिये जाएं.
Tweet
कृषि मंत्री तोमर को उम्मीद, बातचीत के सकारात्मक नतीजे निकलेंगे
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उम्मीद जतायी है कि आज की बातचीत के सकारात्मक नतीजे जरूर निकलेंगे. किसानों के साथ सरकार की आज तीसरे दौर की वार्ता है.
विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता
केंद्र सरकार से वार्ता के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल विज्ञान भवन पहुंच गया है. किसान अपनी तीन मांगों पर अड़े हुए हैं.
सरकार से वार्ता के लिए विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए किसान नेता
सरकार से वार्ता के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल सिघू बॉर्डर से विज्ञान भवन के लिए निकल चुका है.
राकेश टिकैत ने सरकार के सामने रखी तीन मांगे
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने वार्ता से पहले केंद्र सरकार के सामने तीन मांगे रखी हैं. उन्होंने कहा सरकार पहला स्वामीनाथन आयोग के रिपोर्ट को लागू करे. दूसरा तीनों कृषि कानूनों को वापस ले और तीसरा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाये. इसके बाद ही हमारा आंदोलन खत्म होगा.
सरकार तय करे कि आंदोलन खत्म होगा या नहीं : किसान नेता
सरकार के साथ आज होने वाली बातचीत को लेकर किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा है कि अब यह सरकार पर ही निर्भर करेगा कि आंदोलन चलता रहेगा या खत्म हो जायेगा. हमें उम्मीद है कि सरकार किसानों के हित में काम करेगी और हमारी मांगों को मानेगी.
किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली बॉर्डर बंद
किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाले गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर सोमवार को बंद हैं. यातायात पुलिस ने लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, भोपुरा और लोनी बॉर्डर से होकर दिल्ली आने का सुझाव दिया है. यातायात पुलिस के अधिकारी लगातार ट्विटर पर लोगों को बंद एवं परिवर्तित मार्गों की जानकारी दे रहे हैं. यातायात पुलिस ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. उसने कहा कि कृपया लामपुर, सफियाबाद, पल्ला और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर जाएं.
अखिलेश यादव ने चलाया 'नहीं चाहिए भाजपा' हैच टैग
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'नहीं चाहिए भाजपा' हैच टैग चलाया है. उन्होंने इसी हैच टैग के साथ एक कविता शेयर की है.
सत्ताधारी से पूछे किसान तू क्यों इतना लालच करता है
तू उसको ही क्यों छल रहा है... जो तेरी थाली भरता है?
राहुल गांधी ने चलाया 'किसान नहीं तो देश नहीं' हैच टैग
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'किसान नहीं तो देश नहीं' हैच टैग चलाते हुए एक कविता पोस्ट की है.
सर्दी की भीषण बारिश में
टेंट की टपकती छत के नीचे
जो बैठे हैं सिकुड़-ठिठुर कर
वो निडर किसान अपने ही हैं, गैर नहीं
सरकार की क्रूरता के दृश्यों में
अब कुछ और देखने को शेष नहीं
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
कड़ाके की ठंड और बारिश में भी किसान वहां जमे हुए है. आज सोमवार को केंद्र सरकार और किसानों की वार्ता होनी है. इस बीच विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार (Narendra Modi Government) पर चौतरफा हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कविताएं पोस्ट कर केंद्र पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोदी सरकार (PM Modi) को अहंकारी बताया है.