लाइव अपडेट
हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जी से हमने अपील भी की है. NDA गठबंधन में होने के नाते मैंने पत्र भी लिखा कि अगर आप इन्हें वापिस नहीं लेंगे तो हम NDA के समर्थन पर पुनर्विचार करेंगे.
किसान आंदोलन के चलते आज भी दिल्ली के कई बॉर्डर बंद रहेंगे. सिंघु, औचंदी, पियाऊ मनियारी और मंगेश बॉर्डर पूरी तरह से बंद रहेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा सरकार को हमसे बात करनी चाहिए.
Tweet
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी.
Tweet
कृषि कानूनों को लेकर मायावती का मोदी सरकार पर हमला
Tweet
पीएम ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर अपनी बात को रखा है. साथ ही किसानों को पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी.
Tweet
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी आज 24वें दिन भी सिंघु बाॅर्डर पर डटे हुए हैं.
Tweet
सिंघू बॉर्डर पर बना लाइब्रेरी
दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर एक पुस्तकालय केंद्र स्थापित किया गया है. यहां किसान कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई भी यहां आकर किताबें पढ़ सकता है. वहीं यहां पर लोगों ने एक समाचार पत्र का निकालना शुरू कर दिया है.कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी आज 24वें दिन भी सिंघु बाॅर्डर पर डटे हुए हैं
Tweet
किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल करेंगे पूर्व केन्द्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि मैंने निर्णय लिया है कि इस लड़ाई के हम साक्षी बनेंगे, इस लड़ाई के हम समर्थक बनेंगे. किसान आंदोलन के समर्थन में हम दिल्ली के आस-पास हरियाणा के जिलों में सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा कि हम 2 दिशाओं से किसान आंदोलन के समर्थन में छोटूराम विचार मंच की तरफ से यात्राएं शुरू करेंगे ताकि गांवों में इस चीज की जागृति हो कि ये लड़ाई ऐसी नहीं है जिस तरह से इसे दिखाया जा रहा है.