19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Bharat Bandh : कृषि बिल के खिलाफ भारत बंद आज, 24 विपक्षी पार्टियों का समर्थन

Kisan andolan, farmers protest live updates : नये कृषि कानूनों (new farm laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. सरकार और किसानों के बीच हुई अबतक की सभी बैठक बेनतीजा रही है. इसके बाद, अब आठ दिसंबर को किसानों का भारत बंद (Bharat bandh) है और 9 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता होगी. इधर, किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या गहराती जा रही है. किसान आंदोलन की हर अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

लाइव अपडेट

कृषि बिल के खिलाफ कल भारत बंद, विपक्षी पार्टियों का समर्थन, कहीं विरोध

कृषि बिल के खिलाफ कल भारत बंद, विपक्षी पार्टियों का समर्थन, कहीं विरोध

कृषि मंत्री से मिलने के बाद बोले किसान नेता, प्रदर्शन करने वाले भ्रमित, सरकार एमएसपी में कोई बदलाव नहीं करेगी

कृषि मंत्री से मिलने के बाद बोले किसान नेता, प्रदर्शन करने वाले भ्रमित, सरकार एमएसपी में कोई बदलाव नहीं करेगी

Kisan Andolan के बीच कृषि बिल को समर्थन देने के लिए हरियाणा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र सिंह तोमर से मिला

Kisan Andolan के बीच कृषि बिल को समर्थन देने के लिए हरियाणा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र सिंह तोमर से मिला

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा- किसानों के नाम पर निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं विपक्षी दल

हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा- किसानों के नाम पर निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं विपक्षी दल. पीएम मोदी ने आश्वस्त किया है कि MSP पर कोई संकट नहीं है.

अवार्ड वापस करने वाले ये तथाकथित बुद्धिजीवी देशभक्त नहीं

अवार्ड वापस करने वाले ये तथाकथित बुद्धिजीवी देशभक्त नहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल ने दिया विवादित बयान

कल का भारत बंद शांतिपूर्ण होगा, तीन बजे तक चक्का जाम

सिंघु बार्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि कल का भारत बंद शांतिपूर्ण होगा, तीन बजे तक चक्का जाम रहेगा. लेकिन किसी भी राजनीतिक दल को अपने मंच पर किसान जगह नहीं देंगे.

 गुजरात नहीं कर रहा कल के भारत बंद का समर्थन : विजय रूपाणी

गुजरात नहीं कर रहा कल के भारत बंद का समर्थन, किसी ने बंद कराने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई होगी,सीएम विजय रूपाणी ने कहा

केंद्र कृषि कानून को निरस्त करे : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि हम यह चाहते हैं कि केंद्र कृषि कानून को निरस्त करे. सरकार को चाहिए कि वे किसानों को बतायें कि उनकी आय को दोगुना करने वाला एमएसपी सरकार कब ला रही है.

Kisan Andolan : मोदी सरकार में फिर शुरू हुआ अवार्ड वापसी दौर, जानें किसानों के पक्ष में कौन-कौन आये

कृषि कानून को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टिया माहौल खराब कर रही हैं,यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने कहा

किसान आंदोलन के बीच आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहक कि कृषि कानून को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियां माहौल खराब कर रही हैं. खासकर APMC Act को लेकर वे दोहरा रवैया अपना रहे हैं.

पुरस्कार वापसी के लिए राष्ट्रपति भवन मार्च करने वाले खिलाड़ियों को रोका गया

दिल्ली पुलिस ने पुरस्कार वापसी के लिए राष्ट्रपति भवन मार्च करने वाले 30 खिलाड़ियों को आज रोक दिया. ये सभी खिलाड़ी किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और कृषि बिल की वापसी की मांग कर रहे हैं. पहलवान करतार सिंह ने कहा कि हम 30 खिलाड़ी जो पंजाब से हैं पुरस्कार वापस करना चाह रहे हैं.

किसान आंदोलन में उतरी राजनीतिक पार्टियों को रविशंकर प्रसाद ने सुनाई खरी-खोटी

किसान आंदोलन में उतरी राजनीतिक पार्टियों को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा, आज हम विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, NCP और उनके सहयोगी दलों के शर्मनाक दोहरे चरित्र को देश के सामने बताने आए हैं. आज जब इनका राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा है तो अपना वजूद बचाने के लिए ये किसी भी विरोधी आंदोलन में शामिल हो जाते हैं. उन्होंने कहा, किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएं. हम उनकी इन भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें भाजपा और नरेन्द्र मोदी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है.

किसान आंदोलन के समर्थन में डॉक्टर और फैशन डिजाइनर भी उतर गये हैं. लुधियाना के एक डॉक्टर और एक फैशन डिजाइनर-हरकंवल सिंकन और संदीप ग्रेवाल- सिंघू (दिल्ली-हरियाणा सीमा) में किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. संदीप ने कहा, हम सभी किसान परिवार से जुड़े हुए हैं. केंद्र को किसानों की मांग पर विचार करना चाहिए.

सरकार चाहे तो हमें जेल में डाल दे : अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, पुलिस ने हमारे वाहनों को रोक दिया है. चाहे तो हमें जेल में डाल दे सरकार लेकिन हम केंद्र के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के लिए कन्नौज जाकर रहेंगे

किसान यात्रा से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट

किसान आन्दोलन के समर्थन में उतरे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज में होने वाले किसान यात्रा से पहले ही पुलिस ने उनके निजी आवास पर नजरबंद कर दिया है. इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने अखिलेश यादव के आवास और सपा ऑफिस के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही सभी रास्तों को सील कर दिया है.

समाजवादी पार्टी का दफ्तर छावनी में बदल दिया गया

यूपी की राजधानी लखनऊ की विक्रमादित्य रोड में समाजवादी पार्टी का दफ्तर है, इसे छावनी में बदल दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान खड़े नजर आ रहे हैं.

कृषि कानून पर संग्राम, अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोका, सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़ डाले पुलिस बैरिकेड

समाजवादी पार्टी नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को किसान यात्रा का आगाज करने के लिए आज कन्नौज के लिए रवाना होना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से ही बाहर नहीं निकलने दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ता लखनऊ में कई जगह प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को ही तोड़ दिया है.

किसानों के समर्थन में कांग्रेस सांसदों ने दिया जंतर-मंतर पर धरना, विशेष संसद सत्र की मांग

किसानों के मुद्दे पर संसद के शीतकालीन सत्र की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसद मनीष तिवारी ने कहा, सत्र बुलाया जाना चाहिए, किसान विरोधी कानूनों पर पुनर्विचार और वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार पर सत्र टालने का आरोप लगाया.

आंदोलन कर रहे किसानों से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा, सभी मांगे जायज, सपोर्ट में AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 10 बले सिंधू बॉर्डर पहुंचकर केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. उनकी समस्या और मांगें मान्य हैं.मेरी पार्टी और मैं शुरू से ही उनके साथ खड़े हैं. अपने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियमों को जेल में बदलने की अनुमति मांगी थी. मुझ पर दबाव डाला गया, लेकिन मैंने इसकी अनुमति नहीं दी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे किसानों से मुलाकात 

किसानों से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास से रवाना हुए.

किसानों को मिल रहा है समर्थन

नौ को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे शरद पवार

केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार नौ दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा तथा द्रमुक सांसद टीआर बालू के साथ दिल्ली जायेंगे. इससे पवार ने केंद्र से कहा कि वह किसानों के प्रदर्शन को गंभीरता से ले क्योंकि यदि गतिरोध जारी रहता है तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा.

किसानों को बसपा का समर्थन 

बसपा प्रमुख मायावती ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. ममता ने कहा है कि, किसानों ने 8 दिसम्बर को ’भारत बंद’ का जो एलान किया है, BSP उसका समर्थन करती है.

सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे सिंघू बॉर्डर का दौरा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी जाएंगे. मुख्यमंत्री सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए गईं तैयारियों का जायज़ा लेंगे.

सुरक्षा बल तैनात

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. 9 दिसंबर को होगी किसानों के साथ छठे दौर की वार्ता

भारत बंद से पहले धारा 144 लागू

दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच प्रशासन ने गौतम बुद्धनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए धारा 144 लागू की है. धारा 144 दो जनवरी 2021 तक लागू रहेगा. इस दौरान बिना इजाजत जुलूस निकालने पर पाबंदी होगी. इसके अलावा कोई चक्का जाम भी नहीं कर सकेगा. जिला प्रशासन का यह फैसला उस समय आया है जब दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं और 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.

नहीं खत्म होगा आंदोलन 

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान लगातार डटे हुए हैं. वहीं, किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं लिये जाएंगें, तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा. 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत बंद की तैयारी

केंद्र के नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर, दिल्ली सीमा पर किया जा रहा किसानों का धरना- प्रदर्शन 11 दिन से लगातार जारी है. किसानों ने बताया कि आठ दिसंबर को सुबह से शाम तक 'भारत बंद' रखा जायेगा. चक्का जाम दिन के तीन बजे तक चलेगा. सब्जी, दूध वगैरह की आपूर्ति दिनभर ठप रहेगी. देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं ने किसानों के भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है. इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक राजनीतिक असर रखनेवाली पार्टियों के नेता शामिल हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें