22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Andolan LIVE Updates: कृषि राज्य मंत्री की घोषणा, बोले – किसानों की एक भी इंच जमीन चली गयी तो राजनीति छोड़ दूंगा

Kisan Andolan LIVE Updates: राजधानी दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर जारी किसानों का आंदोलन आज 69वें दिन में प्रवेश कर चुका है. वहीं इस आंदोलन का केन्द्र बन चुके गाजीपुर बॉर्डर धीरे-धीरे किले में तब्दील होता जा रहा है. दिल्ली पुलिस यहां पहुंचने वाले मार्ग बंद करती जा रही है. प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने एलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम किया जाएगा. किसान आंदोसन से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ...

लाइव अपडेट

कृषि राज्य मंत्री की घोषणा, बोले - किसानों की एक भी इंच जमीन चली गयी तो राजनीति छोड़ दूंगा

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, विपक्ष भ्रामक प्रचार फैला रहा है कि नये कृषि कानून लागू होते हैं तो किसानों की जमीन चली जाएगी. मैं ईमानदारी से कहता हूं कि अगर किसानों की जमीन का एक भी इंच चली गयी तो मैं हमेशा के लिए अपना मंत्री पद और राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं.

दिल्ली हिंसा में 510 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा में करीब 510 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

राकेश टिकैट ने पुलिस पर लगाया ये आरोप 

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर विपक्ष हमारा समर्थन करने के लिए आ रहा है तो कोई समस्या नहीं है लेकिन इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अगर नेता आते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते. ट्रैफिक को आंदोलन को किसानों द्वारा अवरुद्ध नहीं किया गया है, यह पुलिस बैरिकेडिंग के कारण है.

राकेश टिकैट ने मिले संजय राउत

शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत और संजय राउत गाज़ीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मिले. मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि हमारे शिवसेना के सभी सांसद यहां आए हैं. राकेश टिकैत से बात हो गई है और उन्हें जो संदेश देना था हमने दे दिया है. हम पूरी ताकत से उनके साथ रहेंगे.सरकार को ठीक से बात करनी चाहिए, बात में राजनीति नहीं आनी चाहिए.

सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबल

सुरक्षा बलों की भारी तैनाती

सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है.

गांधी ने साधा निशाना 

दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर करे किसानों पर कड़ी नजर रख रही है, इसी के मद्देनजर राहुल गा‍ंधी ने मोदीस सरकार पर हमला बोला है.

अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के ​लिए पंजाब भवन पहुंचे.

किसान विरोध के कारण गाजीपुर सीमा यातायात के लिए बंद है. दिल्ली ने कहा कि आनंद विहार, चिल्ला, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लें.

राज्यसभा में आज किसान आंदोलन पर नहीं होगी सुनवाई 

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रे और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा आज नहीं, कल होगी.

टीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सड़क खोदकर लगाईं कीलें

सिंघु बॉर्डर के बाद अब दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सोमवार को टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सड़क को खोदकर गड्ढों के अंदर कीलें और सरिया लगवा दिया है.

गाजीपुर बॉर्डर पर ड्रोन से रखी जा रही है नजर 

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और त्वरित कार्य बल (आरएएफ) सहित सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रखा गया है. स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है और वाहनों की जांच की जा रही हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से और अधिक किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं.

पूरे देश में चक्का जाम करने का किया ऐलान

संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 6 फरवरी को पूरे देश में दिन में 12 बजे से 3 बजे तक राष्ट्रीय और राज्य मार्गों का चक्का जाम किया जाएगा.

वहीं दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि 26 जनवरी को किसानों ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अब तक कुल 44 FIR दर्ज़ की गई हैं और 128 लोगों को गिरफ्तार किए गए है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी की हिंसा के सिलसिले में एक व्यक्ति आकाश प्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. उस पर CISF कर्मियों पर तलवार से हमला करने का आरोप है.

किले में तब्दील गाजीपुर बॉर्डर

दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर सोमवार को एक किले में तब्दील हो गया, जहां हजारों किसान नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें