…ताकि दिल्ली में न घुसने पाएं किसान, 5 लेयर में 1.5 किमी की बैरिकेडिंग की दिल्ली पुलिस ने
Kisan Andolan (Protest) Latest News Updates : दिल्ली पुलिस ने दिल्ली—चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर 1.5 किमी की 5 लेयर की बैरिकेडिंग कर रखी है. बताया तो ये भी जा रहा है कि पानी और ट्वायलेट की सुविधा भी प्रदर्शनकारी किसानों के लिए हटा ली गई है.
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली से पूरी तरह अलग कर दिया है. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले बॉर्डर को पूरी तरह 5 लेयर की बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है. 5 से 6 फीट चौड़ी कंक्रीट की दीवार जैसी खड़ी कर दी गई है ताकि प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें.
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली—चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर 1.5 किमी की 5 लेयर की बैरिकेडिंग कर रखी है. बताया तो ये भी जा रहा है कि पानी और ट्वायलेट की सुविधा भी प्रदर्शनकारी किसानों के लिए हटा ली गई है.
वहीं दूसरी ओर किसानों ने आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए आज जींद में महापंचायत का आयोजन किया है. किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंच रहे हैं. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती देशभर में ऐसी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
संसद की बात करें तो सदन शुरू होते ही कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद के बाहर और अंदर किसानों के मुद्दे पर हर तरह की बात के लिए सरकार तैयार है.