लाइव अपडेट
किसान आंदोलन पर प्रोपेगेंडा पर भड़के गौतम गंभीर, कहा - बाहरियों की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं
कई विदेशी शख्सियतों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ये हमारा आंतरिक मामला है, हमारी सरकार इसका समाधान ढूंढने में बहुत सक्षम है. बाहर से किसी को भी इसमें दखल नहीं देना चाहिए.
राकेश टिकैत ने कहा-हम अनाज बोते हैं सरकार बॉर्डर पर कील बो रही
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज कहा कि हम अनाज बोते हैं सरकार बॉर्डर पर कील बो रही है. सरकार पहले की तरह कमेटी (संयुक्त किसान मोर्चा) से बात कर ले. लेकिन वे (सरकार) बात नहीं कर रहे क्योंकि वे इस आंदोलन को लंबा चलाना चाहते हैं. हम बातचीत के लिए कहते रहेंगे कि बात करो.
दिेल्ली पुलिस के एफआईआर के बाद बोलीं Greta Thunberg मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ी हूं
किसान आंदोलन के समर्थन में भड़काऊ ट्वीट करने वाली एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने अब से कुछ देर पहले फिर ट्वीट किया है और लिखा है कि वे अभी भी किसानों के साथ खड़ी हैं. नफरत, धमकी और मानवाधिकारों के उल्लंघन से यह नहीं बदलने वाला है.
Tweet
गृहमंत्री अमित शाह ने बुलायी विशेष बैठक, अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद
गृहमंत्री अमित शाह ने आज विशेष बैठक बुलायी है. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी मौजूद हैं. संभावना जतायी जा रही है कि यह बैठक कानून व्यवस्था को लेकर बुलायी गयी है.
ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया
किसान आंदोलन को लेकर एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ ट्वीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है. उनपर धारा 153 ए और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. ग्रेटा ने किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किया था.
कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा सहित कई विधायकों ने कृषि कानूनों को लेकर राज्यपाल आवास तक मार्च किया
कृषि कानूनों पर देश राजनीति तेज होती जा रही है. किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए कांग्रेस पार्टी अपना दम-खम लगा रही है. इसी क्रम में आज हरियाणा के कांग्रेस नेता बीएस हुड्डा ने राज्यपाल आवास तक मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि हम कानूनों पर चर्चा के लिए विधानसभा के विशेष सत्र की मांग कर रहे हैं. यह सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है.
ट्रैक्टर रैली में मारे गये नवरीत की अंतिम अरदास में शामिल होने रामपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ट्रैक्टर रैली में मारे गये नवरीत की अंतिम अरदास में शामिल होने रामपुर पहुंचीं हैं. वे यहां उनके परिजनों से मिलेंगी.
विपक्षी दलों के नेताओं को गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया
किसान नेताओं से मिलने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे विपक्ष के आठ सांसदों को पुलिस ने रोक दिया है. वे गाजीपुर बॉर्डर पर जो स्थिति है उसकी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे.
Tweet
गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था में होगा बदलाव
दिल्ली पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा. बॉर्डर की कुछ तसवीरें वायरल हुईं थीं जिसमें बॉर्डर पर से कीलें उखाड़ी जा रहीं थीं, इसपर दिल्ली पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है कि सुरक्षा हटायी नहीं जा रही, व्यवस्था में परिवर्तन होगा.
Tweet
Posted By : Rajneesh Anand