Kisan andolan news- अडाणी और रिलायंस का विरोध करेंगे किसान संगठन
अब किसान रिलायंस और अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर रहे हैं. क्रांतिकारी किसान युनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा है कि किसान अब देश भर में रिलायंस और अडाणी के उत्पादों का बहिष्कार शुरू करेंगे.
अब किसान रिलायंस और अडाणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर रहे हैं. क्रांतिकारी किसान युनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा है कि किसान अब देश भर में रिलायंस और अडाणी के उत्पादों का बहिष्कार शुरू करेंगे.
किसान नेताओं ने रिलायंस से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं उन्होंने कहा रिलायंस के जियो सिम पोर्ट कराने का अभियान चलाया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने यह ऐलान किया है. किसान नेताओं ने कहा है कि अडाणी और रिलायंस के सभी उत्पादों का बहिष्कार करें.
किसानों ने इस विरोध के पीछे तर्क दिया है कि केंद्र सरकार इन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि कानून लेकर आयी है. ये बिल पूरी तरह कॉर्पोरेस्ट्स के लागू किया जा रहा है. किसानों ने यह भी कहा कि हम अडानी-अंबानी के पेट्रोल पंप का भी बहिष्कार करेंगे.
Also Read: कैबिनेट की बैठक में आत्मनिर्भर भारत, मजबूत मोबाइल नेटर्वक, इंटरनेट विस्तार सहिक कई अहम फैसले
सरकार अगर इन कंपनियों के हित में काम करेगी तो हम इसका विरोध करेंगे. सरकार इस कानून को वापस ले अपनी नीति बदले हम सभी किसान जत्थो में कोई टकराव नहीं है, सब बड़ी मजबूती के साथ एक हैं.
किसानो ने फैसला लिया है कि कृषि कानून के विरोध में पूरे देश में हर जिले के मुख्यालय पर 14 दिसंबर को मोर्चा लगेगा.किसान दिल्ली की सड़को को जाम करने की तैयारी में भी हैं. बीजेपी के सभी मंत्रियों का घेराव होगा.
यह पहली बार नहीं है जब किसानों ने रिलांयस औऱ अडाणी को निशाना बनाया है. अक्टूबर के महीने में भी किसानों ने इन कंपनियों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया था. रिलायंस मार्ट और रिलायंस पेट्रोल पंप के बाहर किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.