24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के इन बॉर्डर पर जारी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक

किसान आंदोलन और चक्काजाम आंदोलन की वजह से इंटरनेट सेवा पर रोक सिंधू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर जारी रहेगी. यह रोक कल रात 11.59 तक जारी रहेगा. यह रोक लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुए लिया गया है. इससे पहले किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवा बैन की सीमा भी बढ़ा दी गयी थी.

किसान आंदोलन और चक्काजाम आंदोलन की वजह से इंटरनेट सेवा पर रोक सिंधू, गाजीपुर और टिकरी बोर्डर पर जारी रहेगी. यह रोक कल रात 11.59 तक जारी रहेगा. यह रोक लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हुए लिया गया है. इससे पहले किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवा बैन की सीमा भी बढ़ा दी गयी थी.

पहले से बैन को बढ़ाकर छह फरवरी की शाम पांच बजे तक के लिए कर दिया गया . इन इलाकों में वॉयस कॉलिंग को छोड़कर इंटरनेट सेवा, एसएमएस और कई कंपनियों दी जाने वाली डोंगल इंटरनेट सेवा पर 6 फरवरी शाम 5 बजे तक रोक लगायी है.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के साथ- साथ प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगा लाभ, टैक्स में छूट

हरियाणा की मनोहल लाल खट्टर की सरकार ने बुधवार को चरखी दादरी औऱ पानीपत में इंटरनेट सवाल बहाल किया था. गुरुवार को कैथल, जींद और रोहतक को भी बैन के दायरे से बाहर कर दिया था . हरियाणा में इससे पहले 17 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगायी गयी थी.

इंटरनेट बंद करने को लेकर कई लोगों ने सरकार पर सवाल भी खड़ा किया. इसी खबर पर कई लोगों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया इंटरनेट सेवाएं बंद होने से वकीलों ने भी आपत्ति जतायी और कहा, इंटरनेट सेवाएं कई दिन से लगातार बंद चल रही हैं.

Also Read: हरियाणा सरकार ने बढ़ा दी इंटरनेट सेवा बाधित रखने की अवधि, इन इलाकों में जारी रहेगी पाबंदी

इस वजह से उन्हें न्यायालय के बीच ऑनलाइन सुनवाई में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा था कि अगर यह लंबे वक्त तक जारी रहता है तो इस लेकर एक कमेटी बनायी जायेगी जो इस बैन का रिव्यू करेगी. हरियाणा सरकार से भी इस मामले में जवाब मांगा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें