Loading election data...

Kisan Andolan News : बुराड़ी में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में नौ किसान गिरफ्तार

तीनों कृषि कानून का दिल्ली - यूपी बोर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस बीच बड़ी कार्रवाई की है. बुराड़ी में प्रदर्शन स्थल पर एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में नौ किसानों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 9:18 PM
an image

तीनों कृषि कानून का दिल्ली – यूपी बोर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस बीच बड़ी कार्रवाई की है. बुराड़ी में प्रदर्शन स्थल पर एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में नौ किसानों को गिरफ्तार किया गया है.

इस संबध में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है. बुराड़ी में डीडीए मैदान के पास भारी संख्या में किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि, बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े सात बजे कुछ प्रदर्शनकारी बाहर आए और लाल किले की ओर जाने की कोशिश करने लगे. बुराड़ी में पुलिसकर्मी पर हमला करने बाले नौ किसान गिरफ्तार होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Delhi Bomb Blast : दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बड़ा धमाका, स्पेशल टीम मौके पर पहुंची

तभी मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सहायक उप -निरीक्षक हरबंस लाल ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि किसानों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने कहा कि मुखर्जी नगर थाने में नौ लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है .

Also Read: Kisan Andolan news : राहुल गांधी ने किसानों से कहा-आप एक इंच पीछे मत हटिए, हम आपके साथ हैं

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई ट्रैक्टर परेड की रैली में हिंसा हुई. दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर लाठी, चार्ज की आंसू गैसे के गोले छोड़े गये. इस हिंसा में किसान और दिल्ली पुलिस के जवान दोनों तरफ से घायल हुए. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 44 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

Exit mobile version