16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रैक्टर लेकर बेंगलुरु घेरेंगे टिकैत, कृषि कानून के विरोध को लेकर बनायी रणनीति

आपको हर दिशाओं से महानगर को घेर लेना है.'' उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह केवल ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए, जहां 25 हजार से अधिक ट्रैक्टरों ने महानगर के प्रवेश बिंदुओं को जाम कर रखा है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कर्नाटक के किसानों से अपील की है कि केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में वे ट्रैक्टर से बेंगलुरू का घेराव करें और महानगर को दिल्ली की तरह आंदोलन का केंद्र बिंदु बनाएं. उन्होंने शनिवार को यहां किसानों की एक महापंचायत में कहा, ‘‘…आपको बेंगलुरू को दिल्ली बनाना है .

आपको हर दिशाओं से महानगर को घेर लेना है.” उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह केवल ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए, जहां 25 हजार से अधिक ट्रैक्टरों ने महानगर के प्रवेश बिंदुओं को जाम कर रखा है.

Also Read: जम्मू कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों– सिंघू, टीकरी और गाजीपुर में पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्से के हजारों किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने और अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर तीन महीने से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं.

Also Read: Holi 2021 News Guidelines : कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर नयी गाइडलाइन जारी

टिकैत ने दावा किया कि किसानों और उनके परिवारों ने सीमावर्ती स्थानों पर आंदोलन कर दिल्ली को घेर रखा है और कहा कि तीनों कानूनों को वापस लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. टिकैत ने कहा, ‘‘जब तक तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, जब तक एमएसपी से संबंधित कानून नहीं बनता है, आपको कर्नाटक में भी आंदोलन जारी रखने की जरूरत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें