इस बार भी बेनतीजा रही किसान और सरकार के बीच बातचीत, 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर होगी चर्चा
51 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. सरकार लगातार बातचीत से हल निकालने की कोशिश कर रही है. आज किसान संगठन और सरकार की बीच हुई बैठक भी बेनतीजा रही. यह 9 वीं बार था जब किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत हुई थी.
51 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. सरकार लगातार बातचीत से हल निकालने की कोशिश कर रही है. आज किसान संगठन और सरकार की बीच हुई बैठक भी बेनतीजा रही. यह 9 वीं बार था जब किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत हुई थी.
If it is mentioned in the manifesto, then Rahul Gandhi and Sonia Gandhi should appear before the media and accept that they were either lying at that time or are lying now: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar#FarmLaws https://t.co/psNhIksJ01
— ANI (@ANI) January 15, 2021
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, आज की बैठक में कोई हल नहीं निकला हम 19 जनवरी को दोबारा बैठेंगे. सरकार चर्चा के साथ सामाधान की कोशिश कर रही है. किसान संगठनों से सोहार्दपूर्ण बातचीत रही है. हमें उम्मीद है कि किसान संगठन बातचीत से हल निकालेंगे.
Also Read: School Reopen News : 1 फरवरी से इस राज्य में भी खुल रहे हैं स्कूल, करना होगा इन नियमों का पालन
हमें भी सामाधान की ओर बढ़ने की उम्मीद है. कांग्रेस के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा, राहुल गांधी अपना चुनावी घोषणापत्र पढ़ लें उन्होंने भी कृषि संसोधन का वादा किया था. हमने इस बैठक में किसानों की शंका दूर करने की कोशिश की है. बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, हमारी मांग तीनों कानून की वापसी और एमएसपी की गारंटी है.
हम सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनायी गयी कमेटी के सामने अपनी बात नहीं रखेंगे, हम उनके सामने पेश नहीं होंगे. हम सिर्फ केंद्र सरकार से बात करेंगे. इस बैठक में लंच ब्रेक के बाद एमएसपी पर चर्चा हुई किसान एमएसपी को लेकर गारंटी की मांग की है. किसान संगठन ने केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखी.