इस बार भी बेनतीजा रही किसान और सरकार के बीच बातचीत, 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे फिर होगी चर्चा

51 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. सरकार लगातार बातचीत से हल निकालने की कोशिश कर रही है. आज किसान संगठन और सरकार की बीच हुई बैठक भी बेनतीजा रही. यह 9 वीं बार था जब किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत हुई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 5:44 PM
an image

51 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. सरकार लगातार बातचीत से हल निकालने की कोशिश कर रही है. आज किसान संगठन और सरकार की बीच हुई बैठक भी बेनतीजा रही. यह 9 वीं बार था जब किसान संगठन और सरकार के बीच बातचीत हुई थी.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, आज की बैठक में कोई हल नहीं निकला हम 19 जनवरी को दोबारा बैठेंगे. सरकार चर्चा के साथ सामाधान की कोशिश कर रही है. किसान संगठनों से सोहार्दपूर्ण बातचीत रही है. हमें उम्मीद है कि किसान संगठन बातचीत से हल निकालेंगे.

Also Read: School Reopen News : 1 फरवरी से इस राज्य में भी खुल रहे हैं स्कूल, करना होगा इन नियमों का पालन

हमें भी सामाधान की ओर बढ़ने की उम्मीद है. कांग्रेस के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा, राहुल गांधी अपना चुनावी घोषणापत्र पढ़ लें उन्होंने भी कृषि संसोधन का वादा किया था. हमने इस बैठक में किसानों की शंका दूर करने की कोशिश की है. बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, हमारी मांग तीनों कानून की वापसी और एमएसपी की गारंटी है.

Also Read:
भारत में कल से शुरू होगा वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा अभियान, नार्वे में 13 लोगों की मौत के बाद साइड इफेक्ट को लेकर चिंता

हम सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनायी गयी कमेटी के सामने अपनी बात नहीं रखेंगे, हम उनके सामने पेश नहीं होंगे. हम सिर्फ केंद्र सरकार से बात करेंगे. इस बैठक में लंच ब्रेक के बाद एमएसपी पर चर्चा हुई किसान एमएसपी को लेकर गारंटी की मांग की है. किसान संगठन ने केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रखी.

Exit mobile version