दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र गोयल ने कृषि कानून की प्रति फाड़कर विरोध दर्ज किया है. उन्होंने कहा, मैं इसे काले कानून को मानने से इनकार करता हूं. यह कानून किसानों के खिलाफ है. उन्होंने नये कृषि कानून की प्रति फाड़ते हुए यह बात कही.
Delhi: AAP MLA Mahendra Goyal tears copy of Centre's Farm Laws during a special Delhi assembly session called to discuss farmers' agitation.
"I refuse to accept these black laws which are against farmers,' he said while tearing the copy. pic.twitter.com/o4OQqvH5zS
— ANI (@ANI) December 17, 2020
दिल्ली विधानसभा में कृषि कानून की चर्चा शुरू हुई जिसमें अपनी बात रखते हुए कई विधायकों ने कृषि कानून का विरोध किया. राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सदन में कृषि कानून पर चर्चा की. चर्चा के दौरान विधानसभा में जय जवान, जय किसान का नारा भी लगाया. आम आदमी पार्टी किसान विरोध का समर्थन कर रही है.
Also Read: गरम मसाले में होता था गधे की लीद और तेजाब का इस्तेमाल, 300 किलो जब्त
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया. विधानसभा सदस्यों को कोरोना जांच की रिपोर्ट दिखाना जरूरी था. विधानसभा में रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध थी. अगर कोई सदस्य जांच नहीं करा सका है तो तुरंत जांच कराकर सदन में शामिल हो सकता है.
विधानसभा सत्र में कोविड प्रावधानों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया था. उत्तरी नगर निगम में 2400 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने यह स्पेशल सत्र बुलाया गया. आम आदमी पार्टी कृषि कानूनों का विरोध कर रही है औऱ किसानों के साथ खड़ी है.
Also Read: Fact Check : रेलवे पर सरकार ने लगवाया निजी कंपनी का ठप्पा, जानिये क्या है सच
दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने किसान कानूनों के विरोध में अनशन किया था. उन्होंने कहा था कि हम हमेशा से किसानों के साथ खड़े हैं मैंने अपने कार्यकर्ताओं को कह दिया था कि आप किसानों की सेवा करो लेकिन वहां बिना अपनी पार्टी का झंडा और नाम लिए जाना क्योंकि देश बचेगा तभी तो आम आदमी पार्टी बचेगी