किसान अब भी तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर अड़े हैं. दिल्ली बोर्डर में हो रहा विरोध प्रदर्शन अब कोलकाता तक भी पहुंचने वाला है. आज भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा, पूरी सरकार इस वक्त बंगाल चुनाव में लगी है. किसानों का प्रतिनिधिमंडल भी कोलकाता जा रहा है. यह प्रतिनिधिमंडल वहां के किसानों से बात करेगा. 13 मार्च मार्च इसके लिए समय तय किया गया है.
किसान आंदोलन से जुड़े नेता अब जगह- जगह किसानों से मिलने की योजना बना रहे हैं. किसान आंदोलन से जुड़े नेता किसानों के बीच जाकर इस बिल की समस्याओं का जिक्र करेंगे. किसानों ने खासकर उन इलाकों को चुना है जहां चुनाव होने है.
Also Read: Gold Investment Scheme : सोना में निवेश करने का बेहतर समय, मिल सकता है बेहतर रिटर्न
किसानों का तर्क है कि चुनाव की जगह पर ही सरकार होगी और हम भी वहीं अपनी बात रखेंगे. राकेश टिकैत ने कहा, 100 दिनों से चल रहे आंदोलन की सरकार ने अनदेखी की है हम भी सरकार को नुकसान पहुंचायेंगे .
किसानों ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि जबतक सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं करती तबतक यह आंदोलन खत्म नहीं होगा. कृषि कानून को लेकर किसानों की सहमति के साथ सरकार संसोधन को तैयार है लेकिन किसान इन तीनों कृषि कानून की वापसी पर अड़े हैं.किसान मौसम के अनुसार पंखा, मच्छरदानी और फ्रिज और अन्य सामान लाने शुरू कर दिया हैं.