नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, शरद पवार इस कानून को लागू करना चाहते थे

शरद पवार कृषि मंत्री के पद पर रहे है. वह पहले इन कानूनों के पक्ष में थे इसे लागू करने की उन्होंने पूरी कोशिश भी कि. वह इन कानून के फायदे समझते हैं मुझे हैरानी हुई जब वह इसके विरोध में खड़े हो गये. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शरद पवार को अनुभवी नेता बनाते हुए यह बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2021 6:02 PM

शरद पवार कृषि मंत्री के पद पर रहे है. वह पहले इन कानूनों के पक्ष में थे इसे लागू करने की उन्होंने पूरी कोशिश भी कि. वह इन कानून के फायदे समझते हैं मुझे हैरानी हुई जब वह इसके विरोध में खड़े हो गये. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शरद पवार को अनुभवी नेता बनाते हुए यह बात कही.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, शरद पवार अनुभवी नेता है. पूर्व में केंद्रीय कृषि मंत्री के पद पर रहे हैं. उन्हें कृषि से जुड़े किसानों की समस्या और उनके उपायों को भी बेहतर जानकारी है. वह जानते हैं किसानों के लिए क्या बेहतर है. यही कारण है कि वह पहले इन कानूनों को लागू करने के पक्ष में थे. इसे लागू करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत भी की.

Also Read: Gujarat Night Curfew : खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर, गुजरात के इन चार प्रमुख शहरों में लगा कर्फ्यू

इस कानून को लेकर अब वह जिस तरह अपनी बात रख रहे हैं उससे हैरानी हो रही है. एक व्यक्ति जो इस कानून की खूबियां जानता है, यह समझता हो कि कानून किसानों के हित में है हमें लगा था यह किसानों को इसके फायदा समझायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Also Read: सरकार कानून रद्द करती है तो आज ही ट्रैक्टरों के मुंह दिल्ली की बजाए खेतों की ओर हो जायेगा : भगवंत मान

इस कानून को लेकर शरद पवार ने सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा, कानून एमएसपी पर उल्टा असर डालेंगे और मंडी व्यवस्था को कमजोर करेंगे. उन्होंने कहा, हमारे कार्यकाल में विशेष बाजार स्थापित करने के लिए मसौदा एपीएमसी नियमावली 2007 तैयार हुई थी. इसमें किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए उचित मंच उपलब्ध कराया जा सके और किसानों के हितों को देखते हुए मौजूदा मंडी प्रणली को मजबूत करने के लिए हमारी तरफ से सावधानी बरती गईं.

Next Article

Exit mobile version