तीनों कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध लगातार जारी है. आंदोलन में कांग्रेस पार्टी के समर्थन को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उन पर निशाना साधा है. कृषि मंत्री ने कहा, कांग्रेस खून से खेती कर सकती है जिस पर अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है.
दिग्गविजय सिंह ने कहा, भाजपा हमेशा दंगा कराना चाहती है. गोधरा में जो खेती हुई वो खून की खेती थी या पानी की. संघ और भाजपा हमेशा दंगा कराना चाहती है. यह दंगा होगा तभी उन्हें चुनाव में फायदा होगा. यही वजह है कि मोदी और असदुद्दीन के बीच गहरी दोस्ती है.
नरेंद्र सिंह तोमर को ‘नेक व्यक्ति’ बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, तोमर का कहना है कि उनकी खेती है, लेकिन उन्होंने तोमर के चुनावी दस्तावेज देखे हैं, जिनमें खेती की जमीन वगैरह का कोई जिक्र नहीं है, ऐसे में उन्हें खेती की समझ क्या होगी.
Also Read: मेहुल चोकसी पर ईडी ने कसा शिकंजा, 14 करोड़ से ज्यादा की संपति जब्त
दिग्विजय सिंह ने यह बयान कृषि मंत्री के उस उस बयान पर प्रतिक्रिया के तौर पर दिया जिसमें राज्यसभा में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था, खेती पानी से होती लेकिन खून से खेती सिर्फ कांग्रेस कर सकती है भाजपा नहीं है. इस मौके पर कृषि मंत्री ने नये कृषि कानून के फायदे भी गिनाये थे. इस मौके पर रेंद्र सिंह तोमर और दीपेंद्र हुड्डा में तीखी बहस भी हुई.