किसानों ने आज के चक्का जाम आंदोलन को सफल बताया है. तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर किसानों ने चक्का जाम का ऐलान किया था. इस चक्का जाम से यूपी और उत्तराखंड को अलग रखा गया था. राकेश टिकैत ने कहा, हमारे पास सबूत है कि सिर्फ कुछ लोग हिंसा फैलाना चाहते है. यही कारण है कि हमने रोड ब्लॉक नहीं करने का फैसला लिया.
He personally felt that violence might occur in UP & Uttarakhand. I feel he should have made the statement after speaking with us. The statement was made in haste: Farmer leader DP Singh on Rakesh Tikait's announcement regarding holding chakka jaam in UP & Uttarakhand https://t.co/5L2aHWnAZd pic.twitter.com/xv0zEMVvDZ
— ANI (@ANI) February 6, 2021
किसान नेता डीपी सिंह ने कहा, राकेश टिकैत को यह लगा कि इस आंदोलन का नाम लेकर कुछ लोग यूपी और उत्तराखंड में हिंसा फैला सकते हैं हमें लगता था कि इस संबंध में बयान जारी करना चाहिए था.
Also Read: West Bengal News in Hindi : बंगाल में भाजपा की परिवर्तन रैली का आगाज, जेपी नड्डा ने दिखायी हरी झंडी
किसान नेता दर्शन पाल ने चक्का जाम को सफल और शांतिपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ समस्या सामने आई है, कुछ लोगों को हटाया गया है. आने वाले दिनों में आंदोलन को आगे बढ़ाने पर आज बैठक में चर्चा हुई है.
जक्काजाम को सफल बताने के बाद राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, सरकार के पास दो अक्टूबर तक का समय है. उससे पहले कृषि कानूनों को वापस ले ले और एमएसपी पर कानून बनाये.
Also Read: दिल्ली के इन बॉर्डर पर जारी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक
किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा, हम पिछले 7 साल से वो नंबर ढूंढ रहे हैं जिसपर प्रधानमंत्री जी उपलब्ध हो सकते हैं. अगर हमें वो फोन नंबर मिल जाए तो हम बात करने को तैयार हैं, हम इंतजार में हैं. इस बीच हमने तय किया है कि हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे.