Loading election data...

Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने की आत्महत्या, दूसरे किसान की हार्ट अटैक से मौत

Kisan Andolan नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (farmer commits suicide) कर ली है. मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, वहीं प्रदर्शन में शामिल एक और किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. साथी किसानों ने बताया कि फांसी लगाने वाला किसान पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था. वह रात में निराशा भरी बातें भी कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 1:06 PM

Kisan Andolan नयी दिल्ली : केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों (Farm Laws) को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (farmer commits suicide) कर ली है. मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, वहीं प्रदर्शन में शामिल एक और किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. साथी किसानों ने बताया कि फांसी लगाने वाला किसान पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था. वह रात में निराशा भरी बातें भी कर रहा था.

आत्महत्या करने वाला किसान जींद के सिंहवाला का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार किसान की उम्र करीब 50 साल थी. किसान की पहचान कर्मवीर सिंह के रूप में हुई है. कर्मवीर ने बाईपास के पास स्थित बस पड़ाव के पार एक पेड़ पर रस्सी डालकर अहले सुबह फांसी लगा ली. कर्मवीर के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में लिखा गया है कि भारतीय कियान यूनियन जिंदाबाद. प्यारे किसान भाइयों मे मोदी सरकार तारीख ने तारीख दे रही है. इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे. जबतक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे, तबतक हम यहां से नहीं जायेंगे. धन्यवाद.

Also Read: किसान आंदोलन से जुड़े दो संगठन पर कार्रवाई, ट्रैक्टर परेड के दौरान बदला था रूट

कर्मवीर को सुबह पेड़ के सहारे फांसी पर लटका देखकर साथी किसानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मवीर के शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गये. सिविल अस्पताल में कर्मवीर के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

वहीं दिल का दौरा पड़ने से जिस दूसरे किसान की मौत हुई है. उनकी पहचान मोगा जिला के दूरकोट गांव के सुखमिंदर सिंह के रूप में हुई है. उनकी उम्र करीब 60 साल बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. इनका शव भी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गयी है. परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version